/newsnation/media/media_files/2025/07/15/rishabh-pant-will-play-or-not-fourth-test-match-reveal-shubman-gill-after-ind-vs-eng-lords-test-2025-07-15-13-43-28.jpg)
rishabh pant will play or not fourth test match reveal shubman gill after IND vs ENG lords test Photograph: (SOCIAL MEDIA)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाने वाला है. इस मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी, जिसके लिए भारत को अपनी बेस्ट इलेवन के साथ उतरना होगा. अब सवाल है कि क्या ऋषभ पंत अगला यानि चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं? इस मामले पर खुद कप्तान शुभमन गिल ने प्रतिक्रिया दी और बताया कि पंत की इंजरी अब कैसी है.
शुभमन गिल ने बताया ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी है. इसके चलते वह विकेटकीपिंग करने नहीं आए. हालांकि, दर्ज से जूझते हुए भी उन्होंने बल्लेबाजी की.
मगर, अब सवाल है कि क्या वह अगला टेस्ट खेलने के लिए फिट हैं. लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पंत की फिटनेस पर अपडेट दी. उन्होंने बताया कि वह ठीक हैं और चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे. कप्तान गिल ने कहा, 'ऋषभ स्कैन्स के लिए गए थे और कोई बड़ी चोट का खतरा नहीं हैं। तो वो अगले टेस्ट तक ठीक हो जाएंगे.'
कैसे लगी थी पंत को चोट?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे यानि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह की गेंद रोकने के प्रयास में दाएं ओर डाइव लगाई थी और इसी दौरान उनके बाएं हाथ की उंगली इंजर्ड हो गई. उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की और ध्रुव जुरैल ने दस्तानों की जिम्मेदारी संभाली. पंत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी जरूरी की और 9 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने.
मेनचेस्टर टेस्ट होगा अहम
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पिछड़ गई है. ऐसे में अब मेनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए करो या मरो वाला होगा. इसलिए यदि इस सीरीज में टीम इंडिया को खुद को बनाए रखना है, तो अगले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: मोहम्मद सिराज कैसे हुए थे आउट, खूब वायरल हो रहा उनके विकेट का वीडियो, आपने देखा या नहीं