IND vs ENG 4rth Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में अब अगला मैच भारत के लिए करो या मरो की स्थिति में होगा. यदि टीम इंडिया उसे जीत नहीं पाती है, तो वह सीरीज हार जाएगी. तो आइए जानते हैं कि सीरीज का चौथा टेस्ट मैच कब और कहां से खेला जाएगा?
कितनी तारीख से शुरू होगा चौथा टेस्ट?
लॉर्ड्स टेस्ट मैच खत्म हो गया है और अब सभी को अगले टेस्ट मैच का इंतजार है, जो 23 जुलाई से शुरू होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा, जो 23 जुलाई से शुरू होगा. यानि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को 8 दिनों का ब्रेक मिला है. कहना गलत नहीं होगा कि ये ब्रेक खिलाड़ियों के लिए तैयारी का मौका देगा और भारतीय टीम तो इसका पूरा फायदा उठाकर वापसी करना चाहेगी.
करो या मरो वाला होगा मैच
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पिछड़ गई है. सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी, दूसरा मैच भारत ने जीता और अब तीसरा मुकाबला भी इंग्लिश टीम ने जीत लिया है. इस तरह सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 की बढ़त मिल गई है. अब यदि भारत को सीरीज में खुद को जीवित रखना है, तो हर हाल में मेनचेस्टर टेस्ट जीतना होगा. वरना सीरीज हाथ से निकल जाएगी.
आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 139 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें इंग्लैंड की टीम ने 53 टेस्ट जीते हैं, तो वहीं भारतीय टीम ने 36 टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन, जसप्रित बुमरा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव
इंग्लैंड क्रिकेट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Net Worth: शाही खानदान से आते हैं रवींद्र जडेजा, जीते हैं फुल लग्जरी लाइफ, इतने करोड़ है नेट वर्थ
ये भी पढ़ें: Lords Test Heat Moments: शुभमन गिल से जडेजा के झगड़े तक, तीसरे टेस्ट में कई बार हुई तू-तू, मैं-मैं, देखें वीडियो