India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लिया है. अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच में वापसी करना चाहेगी, लेकिन यहां इंग्लैंड और जो रूट का रिकॉर्ड देख भारत की टेंशन बढ़ सकती है.
मैनचेस्टर में कैसे हैं टीम इंडिया के आंकड़े?
टीम इंडिया ने साल 1936 में पहली बार मैनचेस्टर में टेस्ट मैच खेला था. तब से लेकर साल 2014 तक भारत यहां 9 टेस्ट मैच खेल चुका है, लेकिन हैरान करने वाली बात है कि भारतीय टीम को यहां एक भी टेस्ट मैच में जीत हासिल नहीं हुई है. हालांकि पिछले 11 साल से टीम इंडिया मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में एक भी मुकाबला नहीं खेली है. इस बार टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पहली बार मेनचेस्टर में खेलने उतरेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भारत का प्रदर्शन यहां पर कैसा रहता है.
मैनचेस्टर में में कैया है इंग्लैंड का रिकॉर्ड
इंग्लैंड टीम ने मैनचेस्टर में अब तक 84 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 33 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि 15 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं 36 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. इंग्लैंड का ये होम ग्राउंड है, तो जाहिर सी बात है कि उनका यहां पर रिकॉर्ड अच्छा होगा.
जो रूट को पंसद है मेनचेस्टर का मैदान
वहीं इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रूट ने मेनचेस्टर में अब तक 11 मैचों में कुल 978 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं. रूट का यहां सबसे बड़ी पारी 254 रनों का है. इस आंकड़े को देखकर समझा जा सकता है कि इस मैदान पर रूट का बल्ला खूब चलता है. वहीं जो रूट लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शतक लगाकर भी आ रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया की मुश्किलें वो फिर से खड़ी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन हैं लियाम डॉसन? जिनकी 8 साल बाद इंग्लैंड टीम में हुई है वापसी, भारत के खिलाफ ही किया था टेस्ट डेब्यू
यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक दिन के लिए हो जाइए तैयार, 128 साल बाद इस दिन से खेला जाएगा ओलंपिक में क्रिकेट मैच