IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. इंग्लिश टीम फिलहाल श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रही है. तीसरे टेस्ट के दौरान मेजबान टीम के स्पिनर शोएब बशीर चोटिल हो गए.
जिसके बाद वह बचे हुए मैचों से बाहर हो गए. टीम मैनेजमेंट ने उनके स्थान पर लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर लियाम डॉसन को मौका दिया है. जोकि 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करेंगे.
लियाम डॉसन की 8 साल बाद वापसी
इंग्लैंड ने 35 साल के क्रिकेटर लियाम डॉसन की दुबारा टेस्ट टीम में एंट्री करवाई है. वह आठ साल बाद सफेद जर्सी में नजर आने वाले हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 14 जुलाई, 2017 को खेला था. साथ ही उनके पास केवल 3 टेस्ट मैचों का अनुभव है. जिसकी पांच पारियों में उन्होंने 7 विकेट हासिल किए. 101 रनों पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. वहीं बल्ले से भी इस खिलाड़ी ने 6 पारियों में 84 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: 2027 ODI वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित और विराट? BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कर दिया सब साफ
शोएब बशीर को करेंगे टीम में रिप्लेस
लियाम डॉसन को इंग्लैंड ने शोएब बशीर की जगह चौथे टेस्ट के लिए स्क्वॉड में जगह दी है. बशीर को तीसरे टेस्ट के दौरान इंजरी का सामना करना पड़ा था. जहां अपनी ही गेंदबाजी के दौरान फॉलो थ्रू में एक गेंद को रोकने के प्रयास में शोएब अपनी अंगुली तुड़वा बैठे. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बीते 15 जुलाई को इसका ऐलान किया. उन्होंने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा,
"इंग्लैंड पुरुष टीम के चयन पैनल ने हैम्पशायर के स्पिनर लियाम डॉसन को एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ रोथसे चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया है. बाएं हाथ के इस गेंदबाज़ ने समरसेट के स्पिनर शोएब बशीर की जगह ली है. जिनकी लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उंगली टूट गई थी".
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी और ईशान किशन का SRH टीम से कटेगा पत्ता? नए बॉलिंग कोच के आते ही हुआ बड़ा खुलासा