T20 Tri Series: जिम्बाब्वे में इस समय टी20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है. जिसमें तीन टीमें एक ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड इस त्रिकोणीय श्रृंखला का हिस्सा हैं. पहला मुकाबला जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था. वहीं मैच नंबर 2 में न्यूजीलैंड की भिड़ंत पहले मैच की विजेता साउथ अफ्रीका से होगी. हरारे में इस मुकाबले का आयोजन किया जाएगा.
न्यूजीलैंड के सामने अफ्रीका की चुनौती
न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है. उनका पहला मैच साउथ अफ्रीका से होगा. 16 जुलाई को यह मैच आयोजित किया जाएगा. शाम 4.30 से मैच शुरू होगा. जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली जीत के बाद साउथ अफ्रीका के हौसले काफी बुलंद होंगे. बीते दिन हरारे में ही खेले गए इस मैच को साउथ अफ्रीकी टीम ने 5 विकेटों से अपने नाम कर लिया था.
कीवी टीम को डेवाल्ड ब्रेविस से सबसे ज्यादा खतरा रहेगा. 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर विस्फोटक बल्लेबाज ने पहले मैच में महज 17 गेंदों पर 41 रन जड़ दिए थे. जिसमें 5 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 241.17 का रहा था.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने फिर दिखाया जलवा, बल्ले और गेंद दोनों से इंग्लैंड में मचाया धमाल
यहां होगा मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट
न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका ट्राई सीरीज का मैच भारत में लाइव टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा. हालांकि फैनकोड ऐप पर आप इस मुकाबले का लुत्फ उठा सकेंगे. भारत में इसी ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है:
न्यूजीलैंड
मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवन कॉनवे, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी.
अतिरिक्त प्लेयर्स: मिशेल हे, जिमी नीशम, टिम रॉबिन्सन
साउथ अफ्रीका
रासी वान डर डूसेन (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएत्ज़े, रीज़ा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, एंडिले सिमेलाने.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: एक मैच में बने करीब 1500 रन, फिर भी नहीं हो पाया विजेता का फैसला, ड्रॉ रहा मुकाबला