बेकेनहैम में इंडिया अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज के तहत पहले मैच में आमने-सामने थी. 12 जुलाई को इस मुकाबले का आगाज हुआ था. वहीं बीते 15 जुलाई को इस मैच की समाप्ति हुई.
जहां इसका कोई परिणाम नहीं निकल सका. 1497 रन बनने के बाद भी यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. मुकाबले के दौरान दोनों टीमों की तरफ से कुछ युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. जिनकी काफी सराहना भी हो रही है.
IND U19 vs ENG U19 पहला यूथ टेस्ट ड्रॉ
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इंडिया अंडर-19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में इस टीम ने 540 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें कप्तान आयुष म्हात्रे का योगदान सबसे ज्यादा रहा. राइट हैंड बैटर ने 115 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली. जवाब में इंग्लैंड की जूनियर टीम पहली पारी में 439 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए हेनिल पटेल ने 3 विकेट हासिल किए.
दूसरी पारी में भारत की जूनियर टीम 248 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर उन्होंने मेजबान टीम को 348 रनों का भारी भरकम लक्ष्य दिया. चेज करने उतरी इंग्लैंड अंडर-19 ने 7 विकेट पर 270 रन बनाए थे, जब मुकाबले को ड्रॉ करार दिया गया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केवल 3 टेस्ट का अनुभव लेकर उतरेंगे लियाम डॉसन, इंग्लैंड ने स्क्वॉड में किया शामिल
इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा शानदार
पहले यूथ टेस्ट के दौरान दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. भारत के लिए आयुष म्हात्रे के अलावा अभिज्ञान कुंडु, राहुल कुमार, अम्बरीश ने पहली पारी में क्रमश: 90, 85 व 70 रनों का योगदान दिया. वहीं विहान मल्होत्रा ने दूसरी पारी में 63 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की बात करें तो कप्तान हमजा शेख ने पहली पारी में 84 व दूसरी पारी में 112 रनों की पारी खेली.
दूसरा यूथ टेस्ट इस दिन खेला जाएगा
इंडिया अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा. चेम्सफोर्ड इस मुकाबले की मेजबानी करेगा. फिलहाल दो मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केवल 3 टेस्ट का अनुभव लेकर उतरेंगे लियाम डॉसन, इंग्लैंड ने स्क्वॉड में किया शामिल