Olympics Cricket Dates: 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक काफी खास होने वाला है. दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक क्रिकेट की इसमें वापसी होने जा रही है. पिछली बार सन् 1900 में क्रिकेट को ओलंपिक में पहली बार शामिल किया गया था.
हालांकि इसके बाद दुबारा ओलंपिक में इस खेल को जगह नहीं मिली. ऐसे में यह दूसरी बार खेला जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने इस इवेंट की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
12 जुलाई से शुरू होगा क्रिकेट का इवेंट
पिछले साल ओलंपिक असोसिएशन ने बड़ा ऐलान किया. जिसमें उन्होंने बताया कि 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. ऐसा इस खेल की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखकर किया गया. 128 साल बाद इसका कमबैक होगा. वहीं इस अप्रैल में टीमों की संख्या भी घोषित की गई थी. साथ ही आयोजन स्थल का भी खुलासा कर दिया गया था.
अब इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने इवेंट की तारीखें भी जारी कर दी हैं. जिसके तहत पुरुष और महिला वर्ग की प्रतियोगिता 12 जुलाई से शुरू होकर 29 जुलाई तक चलेंगी. मेडल मैच की बात करें तो मेंस क्रिकेट टीम का मेडल मैच 20 जुलाई को व वीमेंस क्रिकेट टीम का मेडल मैच 29 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. कुल छह टीमें इसमें शिरकत करेंगी.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने फिर दिखाया जलवा, बल्ले और गेंद दोनों से इंग्लैंड में मचाया धमाल
टी20 फॉर्मैट में आयोजित किया जाएगा
2028 ओलंपिक में क्रिकेट टी20 फॉर्मैट में खेला जाएगा. पिछले कुछ सालों में टी20 क्रिकेट का काफी विस्तार हुआ है. ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का बहुत बड़ा हाथ है. दरअसल 2028 ओलंपिक के आयोजकों ने क्रिकेट को शामिल करने के फैसले में कोहली की वैश्विक लोकप्रियता और प्रभाव का जिक्र किया.
हालांकि कोहली टी20 फॉर्मैट को अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने पिछले साल 2024 टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद यह बड़ा फैसला लिया. जिसका मतलब है 2028 ओलंपिक में ये सुपरस्टार नजर नहीं आएंगे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केवल 3 टेस्ट का अनुभव लेकर उतरेंगे लियाम डॉसन, इंग्लैंड ने स्क्वॉड में किया शामिल