IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मैदान पर पिछले 11 सालों से भारत ने कोई मैच नहीं खेला है. तो आइए जानते हैं कि मैनचेस्टर में भारत का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है.
मैनचेस्टर में सिर्फ 4 मैच जीत पाई है टीम इंडिया
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक है, जहां भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया ने यहां 11 साल से कोई भी टेस्ट नहीं खेला है.
वहीं, आंकड़ों पर गौर करें, तो इस मैदान पर टीम इंडिया ने 1936 से लेकर 2014 तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से वह एक भी मैच नहीं जीत सकी. वहीं 5 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. पिछली बार 2014 में जब इंडियन टीम इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेली थी, जिसमें उन्हें पारी और 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
इतिहास रचने उतरेगा भारत
शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम को भले ही लॉर्ड्स टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इंग्लिश टीम भारत को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. भारत के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ओल्ड ट्रैफर्ड के रिकॉर्ड को सुधारने और भारत को जीत दिलाने की ताकत रखते हैं. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि गिल एंड कंपनी 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले टेस्ट में इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
8 भारतीयों ने लगाए हैं शतक
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में पिछले 35 सालों से भारत का कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका है. वहीं, इस मैदान पर अब तक सिर्फ 8 भारतीय सेंचुरी लगा सके, जिसमें मोहम्मद अजहरुद्दीन, अब्बास अली, सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट, सैयद मुश्ताक अली, संदीप पाटिल, सचिन तेंदुलकर और पॉली उमरीगर के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'यह समझ से परे है', लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर भी क्यों तिलमिलाए माइकल वॉन, ICC के फैसले पर उठाई उंगली
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली ने बिना खेले ही ICC रैंकिंग में बना दिया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना होगा असंभव