IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराकर एक रोमांचक जीत दर्ज की और सीरीज में 2-1 की बढ़त भी हासिल कर ली. हालांकि, इस जीत के बाद ICC ने मेजबानों को झटका दिया और स्लो ओवर रेट के कारण सजा सुनाई. मगर, अब पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन ने आईसीसी के इस फैसले पर सवाल उठाया है. उनका मानना है कि दोनों टीमों का ओवर रेट काफी खराब था, लेकिन फिर भी एक ही टीम को सजा सुनाई गई.
ICC ने इंग्लैंड टीम पर ठोका जुर्माना और काटे प्वॉइंट्स
टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर आईसीसी ने एक्शन लिया है और उन्हें सजा सुनाई. इसके तहत बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा है. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से इस टीम के 2 अंक भी काटे गए हैं.
भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में स्लो ओवर रेट के लिए इंग्लैंड को खामियाजा भुगतना पड़ा है. दो अंकों का नुकसान इस टीम के लिए डब्ल्यूटीसी 2025-27 के फाइनल में पहुंचने में बाधा बन सकता है.
माइकल वॉन ने उठाए सवाल
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईसीसी के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों टीमों का ओवर रेट खराब था फिर सिर्फ इंग्लैंड पर फाइन क्यों लगा। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'ईमानदारी से कहें तो लॉर्ड्स में दोनों टीमों का ओवर रेट काफी खराब था, लेकिन सिर्फ एक टीम पर जुर्माना कैसे लगाया गया, यह मेरी समझ से परे है.'
2-1 से आगे है इंग्लैंड
भारत के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है. अब सीरीज का अगला यानि चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. जहां, जीत दर्ज कर बेन स्टोक्स एंड कंपनी सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी. जबकि भारतीय टीम जीत दर्ज कर हाल में सीरीज में वापसी करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली ने बिना खेले ही ICC रैंकिंग में बना दिया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना होगा असंभव
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट की हार पर किया खास पोस्ट, लिखा मोटिवेशनल कैप्शन