/newsnation/media/media_files/2025/07/16/virat-kohli-only-indian-player-in-history-to-achieve-900-plus-rating-in-all-the-3-formats-2025-07-16-16-09-30.jpg)
virat kohli only Indian player in history to achieve 900 plus Rating in all the 3 formats Photograph: (SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Virat Kohli: आईसीसी ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली की रैंकिंग को भी अपडेट किया गया है, जिसके बाद उन्होंने वो रिकॉर्ड बना लिया है, जिसे तोड़ना अब आसान नहीं होगा.
virat kohli only Indian player in history to achieve 900 plus Rating in all the 3 formats Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. मगर, आईसीसी ने अब उन्हें एक खास तौहफा दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने रैंकिंग को अपडेट किया है, जिसके बाद अब विराट के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आने वाले समय में आसान नहीं होने वाला है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें कुछ भारतीय खिलाड़ियों को फायदा हुआ है, तो वहीं कुछ को नुकसान भी हुआ है. मगर, इसी बीच आईसीसी ने विराट कोहली की T20I रैंकिंग को अपडेट किया है और उनकी हाईएस्ट टी-20 रैंकिंग 909 रही. इसी के साथ विराट ने इतिहास रच दिया है. वह तीनों फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में 900 रेटिंग प्वॉइंट्स हासिल करने वाले भारत के पहले और एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं.
विराट कोहली ने भले ही टी-20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया हो, लेकिन उनके नाम आज भी सैंकड़ों रिकॉर्ड दर्ज हैं. आंकड़ों की बात करें, तो कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले, जिसमें टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 30 शतक लगाए. टी-20 आंकड़ों की बात करें, तो कोहली ने 125 T20I मैच खेले, जिसमें 137 की स्ट्राइक रेट और 48.7 के औसत से 3056 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 38 शतक आए.
विराट कोहली ने टेस्ट और टी-20 से रिटायरमेंट ले लिया है, लेकिन वह वनडे क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे. टीम इंडिया को अगला वनडे मुकाबला अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. तभी विराट कोहली और रोहित शर्मा एक्शन में दिखेंगे.
ये भी पढ़ें: ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल का जलवा, टॉप-10 में शामिल ये 3 भारतीय बल्लेबाज