/newsnation/media/media_files/2025/07/16/updated-mens-test-batting-rainking-2025-07-16-14-47-17.jpg)
updated mens test batting rainking Photograph: (SOCIAL MEDIA)
ICC Test Ranking: आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. बल्लेबाजों की रैंकिंग पर गौर करें, तो भारतीय बल्लेबाजों को काफी नुकसान हुआ है. टॉप-10 में भले ही टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज शामिल हो, लेकिन उन सभी को नुकसान हुआ है. तो आइए आपको बताते हैं कि टॉप-10 में भारत के कौन-कौन से बल्लेबाज शामिल हैं और बाकियों का क्या हाल है.
जो रूट की बादशाहत बरकरार
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट की बादशाहत जारी है. ताजा टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर-1 पर रूट मौजूद हैं. उनके रेटिंग प्वॉइंट्स 888 हैं, जो लॉर्ड्स टेस्ट में आए उनके शतक से बेहतर हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कीवी स्टार केन विलियमसन हैं, जो 867 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ नंबर-2 पर काबिज हैं. तीसरे नंबर पर मौजूद हैरी ब्रूक को एक स्थान का नुकसान हुआ है, लेकिन वह अभी भी 862 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
Star batter reclaims top spot in ICC Men's Test Rankings following a stellar performance at Lord's 👏https://t.co/W2lRQdbUMq
— ICC (@ICC) July 16, 2025
भारत के 3 बल्लेबाज
ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों को भारी नुकसान हुआ है. लॉर्ड्स में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से रन नहीं आए, जिसके कारण उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 801 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 5वें नंबर पर हैं. वहीं, 779 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 8वें नंबर पर हैं. कप्तान शुभमन गिल को खासा नुकसान हुआ है, जो 3 स्थान नीचे खिसक कर अब 765 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 9वें स्थान पर आ गए हैं.
रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को हुआ फायदा
इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने ताजा आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में छलांग लगाकर 34वें नंबर पर आ पहुंचे हैं. उन्हें 5 स्थानों का फायदा हुआ है और 609 रेटिंग प्वॉइंटस हैं. वहीं, केएल राहुल को भी 5 स्थान का फायदा हुआ है और वह 600 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं जसप्रीत बुमराह?