Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड में कुछ ऐसा हुआ, फैंस को होने लगी है वैभव सूर्यवंशी की चिंता, बोले-'दूसरा पृथ्वी शॉ ना बन जाए'

IND vs ENG: वैभव सूर्यवंशी अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत रहे हैं. लेकिन, इस बीच फैंस को चिंता सता रही है कि कहीं वह पृथ्वी शॉ की तरह ना बन जाएं.

IND vs ENG: वैभव सूर्यवंशी अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत रहे हैं. लेकिन, इस बीच फैंस को चिंता सता रही है कि कहीं वह पृथ्वी शॉ की तरह ना बन जाएं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
May the Vaibhav Suryavanshi not become like Prithvi shaw fans worried

May the Vaibhav Suryavanshi not become like Prithvi shaw fans worried Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत सीनियर मेन्स और वुमेन्स टीम के अलावा अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है. जहां, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने वनडे सीरीज में 355 रन बनाए थे और यूथ टेस्ट में भी उन्होंने फिफ्टी लगाई. वैभव इस वक्त छाए हुए हैं और हर तरफ उनकी चर्चा है. मगर, इस बीच फैंस को डर सता रहा है कि कहीं वैभव आगे चलकर वो पृथ्वी शॉ की तरह ना बन जाएं.

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी की फैंस को हो रही चिंता

वैभव सूर्यवंशी जहां भी खेल रहे हैं, अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर रहे हैं. 14 साल के इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में शतक ठोककर सबको चौंका दिया था. उसके बाद वह इंग्लैंड दौरे पर आए जहां, वह इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

4 दिवसीय यूथ टेस्ट मैच में तो वैभव ने बल्ले के अलावा गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और विकेट निकाला. इतना ही नहीं वहां उनकी फैनफॉलोइंग भी देखने वाली है. देखते ही देखते वैभव को काफी लाइमलाइट मिलने लगी है, जिसके चलते अब फैंस को उनकी चिंता हो रही है.

दरअसल, फैंस को चिंता है कि वैभव कहीं पृथ्वी शॉ की तरह ना बन जाएं, क्योंकि शॉ ने भी कम उम्र में ही नेम-फेम कमा लिया था, लेकिन आज टीम इंडिया में जगह बनाना तो छोड़िए आईपीएल में भी उन्हें खरीददार नहीं मिल पा रहा है.

यहां देखें ट्वीट्स

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं जसप्रीत बुमराह?

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया ind-vs-eng vaibhav suryavanshi वैभव सूर्यवंशी बिहार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ
      
Advertisment