/newsnation/media/media_files/2025/07/16/may-the-vaibhav-suryavanshi-not-become-like-prithvi-shaw-fans-worried-2025-07-16-14-12-16.jpg)
May the Vaibhav Suryavanshi not become like Prithvi shaw fans worried Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत सीनियर मेन्स और वुमेन्स टीम के अलावा अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है. जहां, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने वनडे सीरीज में 355 रन बनाए थे और यूथ टेस्ट में भी उन्होंने फिफ्टी लगाई. वैभव इस वक्त छाए हुए हैं और हर तरफ उनकी चर्चा है. मगर, इस बीच फैंस को डर सता रहा है कि कहीं वैभव आगे चलकर वो पृथ्वी शॉ की तरह ना बन जाएं.
वैभव सूर्यवंशी की फैंस को हो रही चिंता
वैभव सूर्यवंशी जहां भी खेल रहे हैं, अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर रहे हैं. 14 साल के इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में शतक ठोककर सबको चौंका दिया था. उसके बाद वह इंग्लैंड दौरे पर आए जहां, वह इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
4 दिवसीय यूथ टेस्ट मैच में तो वैभव ने बल्ले के अलावा गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और विकेट निकाला. इतना ही नहीं वहां उनकी फैनफॉलोइंग भी देखने वाली है. देखते ही देखते वैभव को काफी लाइमलाइट मिलने लगी है, जिसके चलते अब फैंस को उनकी चिंता हो रही है.
The fan following of 14 year old Vaibhav Suryavanshi in England. 🤯
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 15, 2025
- He's making a mark! (Bharat Sharma). pic.twitter.com/ubX09wBNNx
दरअसल, फैंस को चिंता है कि वैभव कहीं पृथ्वी शॉ की तरह ना बन जाएं, क्योंकि शॉ ने भी कम उम्र में ही नेम-फेम कमा लिया था, लेकिन आज टीम इंडिया में जगह बनाना तो छोड़िए आईपीएल में भी उन्हें खरीददार नहीं मिल पा रहा है.
यहां देखें ट्वीट्स
This to much fan following and paparazzi at this young age can lead to bad performance in future. We have already seen an example of Prithwi shaw.
— 🆁🅴🅰🅻 🆃🅰🅻🅺🆂 (@Real_Talks_Ind) July 15, 2025
He should continue this, not spoil like Prithvi
— Chittaranjan Kumar (@chitta2019) July 16, 2025
14-year-old Vaibhav Suryavanshi is the new teen cricket star, but fans warn: 'Don’t become the next Prithvi Shaw.' 🔥🏏 Fame comes fast—focus is key! #VaibhavSuryavanshi#CricketNews#IPL2025#prithvishawhttps://t.co/iO2ueFp8Dkpic.twitter.com/ZV7WMGYDwp
— Cricadium (@Cricadium) July 16, 2025
Time se pehle limelight...dusra prithvi na bann jaaye bs
— Vishal Mishra विशाल 🇮🇳🚩 (@vforvishall) July 15, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं जसप्रीत बुमराह?