IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा. ये मैच मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में होगा. अब सवाल है कि क्या इस मैच में भारत का स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलते नजर आएंगे या फिर मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दे सकता है.
जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं मेनचेस्टर टेस्ट?
इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने से पहले ही भारतीय खेमे की तरफ से ये कंफर्म कर दिया गया था कि इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह 3 टेस्ट मैच खेलेंगे, जिसकी वजह उनका वर्कलोड मैनेजमेंट है. इस सीरीज में बुमराह ने पहला टेस्ट खेला था, दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया था. फिर तीसरा टेस्ट उन्होंने खेला. ऐसे में अब माना जा रहा है कि चौथे टेस्ट में उन्हें आराम दिया जा सकता है. हालांकि, बोर्ड की तरफ से अब तक इसपर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
प्लेइंग-11 में बुमराह की जगह कौन लेगा?
अब सवाल उठता है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह यदि मैनचेस्टर टेस्ट नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह प्लेइंग-11 में किसे शामिल किया जाएगा? तो इसका जवाब अर्शदीप सिंह हो सकते हैं.
जी हां, अर्शदीप एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. भले ही अर्शदीप को अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका ना मिला हो, लेकिन अर्शदीप के पास काउंटी खेलने का अनुभव है, जिससे वह इंग्लिश परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. बताते चलें, शुरुआती मुकाबलों में मैनेजमेंट ने प्रसिद्ध कृष्णा को खिलाया था, मगर वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके.
बुमराह ले चुके हैं 12 विकेट
IND vs ENG के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिल रहा है. उन्होंने अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें 2 फाइफर लेते हुए 12 विकेट चटकाए हैं. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ें: England Team Fined: भारत के खिलाफ जीत की इंग्लैंड ने चुकाई भारी कीमत, ICC ने ठोका जुर्माना, WTC टेबल में भी नुकसान
ये भी पढ़ें: Olympics Cricket Dates: ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन खेले जाएंगे मुकाबले