/newsnation/media/media_files/2025/07/16/kl-rahul-share-post-on-lords-test-loss-after-2-days-during-ind-vs-eng-2025-07-16-15-11-41.jpg)
kl rahul share post on lords test loss after 2 days during ind vs eng Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: इंग्लैंड के हाथों लॉर्ड्स में मिली हार से भारतीय खेमा अभी तक उबर नहीं पाया है. इस बीच केएल राहुल ने हार के लगभग 2 दिन बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है.
kl rahul share post on lords test loss after 2 days during ind vs eng Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हार का जख्म भारत को काफी वक्त तक दर्द देने वाला है, क्योंकि बहुत करीब आकर 22 रनों से मैच में हार मिली. अब केएल राहुल ने भी इस हार पर सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कुछ फोटोज के साथ एक खास कैप्शन भी लिखा है.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया लॉर्ड्स टेस्ट बेहद रोमांचक रहा. आखिरी दिन के आखिर सेशन में जाकर नतीजा आया, जो इंग्लैंड के पक्ष में रहा. मगर, भारत ने फाइट की और इंग्लैंड को जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. 22 रनों से लॉर्ड्स में मिली हार के बाद केएल राहुल ने अब पोस्ट कर हौंसला बढ़ाया है.
उन्होंने इस टेस्ट की 6 खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं, साथ ही एक मोटिवेशनल कोट भी लिखा है. अपने कैप्शन में केएल ने लिखा- कुछ मैच जीत और हार से परे होते हैं. वो आपके कैरेक्टर और आपकी स्पिरिट को टेस्ट करते हैं और इससे मिलने वाली सीख आपको और मजबूत बनाती है.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें 3 मैचों की 6 पारियों में केएल ने 62.50 के औसत से 375 रन बनाए हैं. वह मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. लॉर्ड्स की बात करें, तो उन्होंने पहली पारी में शतक लगाया था और दूसरी पारी में 39 रनों की पारी खेली थी.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पिछड़ गई है. ऐसे में अब मेनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए करो या मरो वाला होगा. इसलिए यदि इस सीरीज में टीम इंडिया को खुद को बनाए रखना है, तो अगले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
ये भी पढ़ें: ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल का जलवा, टॉप-10 में शामिल ये 3 भारतीय बल्लेबाज
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में बुमराह की बादशाहत, नंबर 1 पर बरकरार, दूसरा खिलाड़ी आस पास भी नहीं