/newsnation/media/media_files/2025/07/17/ind-vs-eng-4th-test-playing-11-2025-07-17-20-50-08.jpg)
IND vs ENG 4th Test Playing 11 Photograph: (Social Media)
India vs England 4th Test Playing 11 Manchester: भारत और इंग्लैंड की टीम मैनचस्टर के ओल्डट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. यह मुकाबला 23 जुलाई से 27 जुलाई तक खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए सीरीज बचाने का ये आखिरी मौका है. ऐसे में शुभमन गिल एंड कंपनी इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी. चलिए जानते हैं कि इस मैच में दोनों किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती हैं.
जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन से हो सकते हैं बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना है. हो सकता है कि वर्कलोड मैनजमेंट की वजह से जसप्रीत बुमराह नहीं खेलें. उनकी जगह अब किसको मौका मिलता है ये देखना वाली बात होगी. वहीं करुण नायर अब तक तीसरे नंबर पर पुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. हालांकि इनकी कम संभावना है कि उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर किया जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में भी बदलाव तय
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में भी बदलाव होना तय है. इंग्लैंड की टीम गेंदबाजी डिपार्टमेंट में 2 बदलाव कर सकती है. चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए शोएबबशीर की जगह स्पिनरलियामडॉसन का खेलना तय माना जा रहा है. वहीं तेज गेंदबाज ब्रायडनकार्स की जगह गसएटकिंसन को भी मौका मिल सकता है.
चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंगइलेवन:
भारत की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्रजडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीतबुमराह/ प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंगइलेवन
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11: जैकक्रॉली, बेनडकेट, ओलीपोप, जो रूट, हैरीब्रुक, बेनस्टोक्स (कप्तान), जेमीस्मिथ (विकेटकीपर), क्रिसवोक्स, ब्रायडनकार्स/गस एटकिंसन, जोफ्राआर्चर और लियाम डॉसन.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: आखिर क्यों इतना डरावनी होती है मैनचेस्टर का पिच? यहां का सबसे बड़ा चेज स्कोर देख हो जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले Team India के लिए बुरी खबर, स्टार तेज गेंदबाज हुआ चोटिल