/newsnation/media/media_files/2025/07/17/arshdeep-singh-2025-07-17-20-12-55.jpg)
IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले Team India के लिए बुरी खबर, स्टार तेज गेंदबाज हुआ चोटिल (Social Media)
India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. यह मैच जीतकर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज बचाना चाहेगी, लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल प्रैक्टिस के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं.
अर्शदीप सिंह के हाथ में लगा कट
टीम इंडिया के सहायक कोच रयानटेनडोएशेट न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि गेंद को रोकते समय अर्शदीप सिंह के हाथ में चोट लगी है. यह सिर्फ एक कट है. हमें देखना होगा कि यह कितना गहरा कट है. मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास ले जा रही है और अगर उन्हें टांके लगाने की जरूरत पड़ी तो यह अगले कुछ दिनों के लिए हमारे प्लान के लिए अहम होगा. एनआई ने एक दूसरा वीडियो शेयर किया है, जिसमें अर्शदीप के हाथ में पट्टी बंधे नजर आ रहे हैं.
#WATCH | Team India's Assistant Coach, Ryan ten Doeschate says, "He took a ball, while he was bowling there, the side of the ball; he tried to stop the ball. It's just a cut, so we have to see how bad the cut is. Obviously, the medical team is taking him to see a doctor and if he… https://t.co/6MPyC4sACupic.twitter.com/F4Lki2L2Z2
— ANI (@ANI) July 17, 2025
पहली बार टेस्टस्क्वाड में शामिल हुए थे अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह को पहली भारत के टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. हालांकि सीरीज के खेले जा चुके 3 टेस्ट मैचों में उन्हें अब तक मौका नहीं मिला है. अब वो चोटिल हो गए हैं तो उम्मीद कम ही है कि वो इस सीरीज में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर पाएंगे. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान टीम इंग्लैंड 2-1 से आगे है. अब देखने वाली बात है कि मैनचेस्टर में टीम इंडिया अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल करने में कामयाब होती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: वो कौन सा शॉट है जिसे दीप्ति शर्मा ने ऋषभ पंत से सिखा, इंग्लैंड को हराने के बाद खुद किया खुलासा
यह भी पढ़ें: बल्लेबाज ने खेला ऐसा अजीबोगरीब शॉट, फिर भी गेंद बाउंड्री के बाहर छक्के के लिए जा पहुंची, वायरल हुआ वीडियो