/newsnation/media/media_files/2025/07/17/deepti-sharma-2025-07-17-15-48-18.jpg)
Deepti Sharma Photograph: (Social Media)
India W vs England W 1st ODI: भारतीय महिला टीम ने बुधवार को पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया. इसी के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त हासिल कर लिया. वहीं Team India के लिए दीप्ति शर्मा ने 62 रनों की मैच वीनिंग पारी खेलीं, जिसके लिए दीप्ति को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. वहीं इस मैच के बाद दीप्ति ने उस शॉट के बारे में जो उन्होंने ऋषभ पंत से सिखा था.
दीप्ति शर्मा ने जिस शॉट की बात की उसे ऋषभ पंत ने उन्हें खुद नही सिखाया है. बल्कि दीप्ति ने पंत को उस शॉट को खेलते देख सिखा है. मैच के बाद उन्होंने कहा कि, "मैं इस तरह के मौकों की तलाश कर रही थी, मैं जेमिमा के साथ एक अच्छा पार्टनरशिप करने चाहती थी और हर ओवर में 5-6 से रन बनाने को देख रही थी.
Rishabh Pant को देखकर सीखा ये शॉट
दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने आगे कहा, "मैंने स्वीप शॉट्स पर शुरुआत में बहुत काम किया और इस तरह की पिच पर ये बहुत मदद करती है. मैंने एक हाथ से छक्के मारने वाले शॉट का खूब प्रैक्टिस किया, ये शॉट मैंने ऋषभ पंत से पिक किया. हमने इंग्लैंड में पहले खेला है और हम यहां के कंडीशन को एन्जॉय करते हैं."
Jemi takes flight ✈️ and the England skipper takes the long walk back to the dugout 💪
— Sony LIV (@SonyLIV) July 16, 2025
Watch #ENGWvINDW 1️⃣st ODI – LIVE NOW on #SonyLIV & Sony Sports Network pic.twitter.com/CMGD3YMSIu
𝐒𝐜𝐢𝐧𝐭𝐢𝐥𝐥𝐚𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐒𝐨𝐮𝐭𝐡𝐚𝐦𝐩𝐭𝐨𝐧 𝐓𝐚𝐥𝐞𝐬💫
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 17, 2025
A magnificent knock. A crucial spell. A mind-boggling one-handed six 😲
And...wait for it...a long fun guest appearance 😃
The story of #TeamIndia's Southampton win - By @jigsactin#ENGvINDpic.twitter.com/67mAAlLh7Q
ऐसा रहा भारत-इंग्लैंड महिला टीम का पहला वनडे मैच
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 258 रन बनाए थे और भारत के सामने 259 रनों का टारगेट रखा था. जिसे टीम इंडिया ने 10 गेंद शेष रहते हासिल किया. Team India की ओपनिंग जोरी प्रतिकारावल और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई. रावल ने 36 रन और मंधाना ने 28 रन बनाया. इसके बाद जेमिमा और दीप्ति शर्मा के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई और टीम इंडिया ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली. जेमिमा ने 48 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: 'उन्हें बिल्कुल खेलना चाहिए', चौथे टेस्ट से पहले बुमराह को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: बल्लेबाज ने खेला ऐसा अजीबोगरीब शॉट, फिर भी गेंद बाउंड्री के बाहर छक्के के लिए जा पहुंची, वायरल हुआ वीडियो