/newsnation/media/media_files/2025/07/17/t20-blast-2025-07-17-14-17-37.jpg)
बल्लेबाज ने खेला ऐसा अजीबोगरीब शॉट, फिर भी गेंद बाउंड्री के बाहर छक्के के लिए जा पहुंची, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)
इंग्लैंड में चल रहे विटालिटी ब्लास्ट मेन टी20 टूर्नामेंट के तहत बीते 16 जुलाई को सरे और मिडिलसेक्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मैच को सरे ने 8 रनों से जीत लिया. मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा था.
जहां विजेता का फैसला आखिरी बॉल पर जाकर हुआ. मिडिलसेक्स की बल्लेबाजी के दौरान ल्यूक होलमैन ने एक हैरतअंगेज शॉट खेला. जो सीधी छक्के के लिए गई. वीडियो देखकर फैंस को काफी हैरानी हो रही है.
ल्यूक होलमैन ने लगाया हैरतअंगेज छक्का
ये वाकया मिडिलसेक्स की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. 19वां ओवर चल रहा था. सरे के लिए सैम करन गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर ल्यूक होलमैन मौजूद थे. ओवर की पांचवी गेंद पर लेफ्ट हैंड बैटर ने पहले ही राइट हैंड बैटर की तरह स्टांस ले लिया.
यह देख सैम ने धीमी गेंद वाइड लाइन पर डाली. होलमैन ने इसे स्क्वॉयर लेग की ओर उड़ाकर मारा. बॉल सीधी सीमा रेखा के बाहर छह रनों के लिए चली गई. मिडिलसेक्स के बल्लेबाज ये शॉट मारने के बाद हंसने लगे. उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु भगदड़ के लिए क्या विराट कोहली जिम्मेदार? कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में क्यों आया स्टार क्रिकेटर का नाम
200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से ठोके इतने रन
ल्यूक होलमैन ने सरे के खिलाफ तूफानी पारी खेली. उन्होंने 14 गेंदों का सामना करके 32 रन ठोके. उनकी पारी में 5 चौके व एक छक्का शामिल रहा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 228.57 का रहा. इस खिलाड़ी ने आखिर में अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
सरे ने मिडिलसेक्स को किया पराजित
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो सरे के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई इस टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया. विल जैक्स ने 36 बॉल पर 52 रन ठोके. वहीं टॉम करन ने भी 22 गेंदों पर 47 रनों का योगदान दिया. जवाब में मिडिलसेक्स निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
All Luke Hollman could do after this was laugh... pic.twitter.com/c8JKnjGMFi
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 16, 2025
ये भी पढ़ें: Andre Russell Retirement: आंद्रे रसेल ने अचानक क्यों किया संन्यास का ऐलान? आखिरी मैच की तारीख आई सामने