टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ चौथा टेस्ट खेलने उतरेगी. 23 जुलाई से मैनचेस्टर में स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड इस मुकाबले की मेजबानी करेगा. भारतीय टीम के एक अहम खिलाड़ी के खेलने पर फिलहाल संशय बना हुआ है.
लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की उंगली में चोट आई थी. जिसके बाद वह विकेटकीपिंग नहीं कर सके थे. साथ ही उन्हें दर्द में बैटिंग करनी पड़ी थी. अगले टेस्ट में उनकी मौजूदगी को लेकर इंडियन टीम के असिस्टेंट कोच रियान टेन डेशकाटे ने बड़ा बयान दिया है.
ऋषभ पंत को लेकर बड़ा अपडेट
असिस्टेंट कोच रियान टेन डेशकाटे ने बीते दिन ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि 27 वर्षीय खिलाड़ी फिलहाल अपनी उंगली की चोट से रिकवर कर रहे हैं. साथ ही उनका यह भी कहना था कि पंत मैनचेस्टर में खेले जाने वाले आगामी टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करेंगे. हालांकि वह विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं, यह मैच से पहले उनकी रिकवरी पर निर्भर करेगा.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं जसप्रीत बुमराह? सामने आई बड़ी रिपोर्ट
रेयान टेन डेशकाटे ने दिया ये बयान
"वह मैनचेस्टर में बैटिंग करेंगे. तीसरे टेस्ट में उन्होंने काफ़ी दर्द के साथ बल्लेबाज़ी की. अब उनकी उंगली के लिए यह और भी आसान होता जाएगा. कीपिंग उनके फिटनेस टेस्ट का आखिरी हिस्सा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह कीपिंग कर सकें. हम उस दौर से दुबारा नहीं गुज़रना चाहते जहां हमें पारी के बीच में ही कीपर बदलना पड़े. लेकिन हां, उन्होंने आज आराम किया.
"हम बस कोशिश कर रहे हैं कि उनकी उंगली को जितना हो सके उतना आराम दिया जाए और उम्मीद है कि वह मैनचेस्टर में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे. जुरेल भी टीम में हैं, लेकिन ज़ाहिर है अगर ऋषभ फिट हैं तो वह बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों काम करेंगे".
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथा टेस्ट जीतना है, तो भारत को इन 3 कमियों पर करना होगा काम