Ishan Kishan Net Worth: टीम से बाहर होने के बाद भी, ईशान किशन कर रहे हैं तगड़ी कमाई, करोड़ों में है नेट वर्थ

Ishan Kishan Net Worth: ईशान किशन 18 जुलाई को अपना 27वां जन्मदिन मनाएंगे. वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि इससे उनकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है.

Ishan Kishan Net Worth: ईशान किशन 18 जुलाई को अपना 27वां जन्मदिन मनाएंगे. वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि इससे उनकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है.

author-image
Raj Kiran
एडिट
New Update
Ishan Kishan Net Worth is in crores as he celebrates his 27th birthday

Ishan Kishan Net Worth: टीम से बाहर होने के बाद भी, ईशान किशन कर रहे हैं तगड़ी कमाई, करोड़ों में है नेट वर्थ Photograph: (X)

Ishan Kishan Net Worth: ईशान किशन टीम इंडिया के एक बेहद होनहार खिलाड़ी हैं. उन्होंने छोटी सी उम्र में विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी. वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में इस खिलाड़ी का नाम दर्ज है. ईशान कमाई के मामले में भी काफी आगे हैं. भले ही वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. मगर इससे उनकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है. 27 वर्षीय खिलाड़ी की नेट वर्थ करोड़ों में है. 

Advertisment

करोड़ों में है ईशान किशन की नेट वर्थ

बिहार के पटना जिले में जन्मे ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हैं. 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले विकेटकीपर बैटर भारत के लिए कुल 61 मैच खेल चुके हैं. भारतीय क्रिकेट के चर्चित नामों में से एक ईशान कमाई के मामले में भी आगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ करीब 68 करोड़ रुपये है. इसमें आईपीएल से मिलने वाली सैलरी शामिल है. 

2025 आईपीएल के मेगा ऑक्शन में बाएं हाथ के बल्लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर खरीदा था. वहीं 2022 से लेकर 2024 आईपीएल तक ईशान किशन को मुंबई इंडियंस की ओर से 15.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम सैलरी मिली. 

ये भी पढ़ें: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां बुरी फंसी, हत्या की कोशिश का केस हुआ दर्ज, बेटी अर्शी का भी आया नाम

विज्ञापनों से भी करते हैं तगड़ी कमाई

इन सब के अतिरिक्त ईशान किशन की विज्ञापनों से भी तगड़ी कमाई होती है. ये भारतीय खिलाड़ी अब तक कई बड़े-बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट कर चुके हैं. जिसमें देश के साथ-साथ विदेश की भी कंपनियां शामिल हैं. ईशान की लाइफस्टाइल काफी महंगी है.

उन्हें महंगी घड़ियों का बहुत शौक है. भारतीय क्रिकेटर के पास एक रोलेक्स डे डेट वॉच है. इसकी कीमत 23,78,500 बताई जाती है. इसके अलावा उनके पास 20,66,000 की कीमत वाली जेनिथ डेफी स्काइलाइन घड़ी भी है. ईशान किशन के पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, फोर्ड मस्टैंग और मर्सिडीज बेंज सी-क्लास सहित लक्जरी कारों का एक कलेक्शन है.

अब तक ऐसा रहा है उनका करियर

ईशान किशन 18 जुलाई को अपना 27वां जन्मदिन मनाएंगे. उनके इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने दो टेस्ट में 98 रन बनाए हैं. वहीं 27 वनडे में उनका नाम 933 व 32 टी20 में 796 रन दर्ज है. 

 

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट, टीम के एक सदस्य ने बताया चौथे टेस्ट में खेलने उतरेंगे या नहीं

ishan-kishan Ishan Kishan News Ishan Kishan Birthday Ishan Kishan 27th Birthday Ishan Kishan Net Worth
      
Advertisment