Sawan Somwar Vrat: सावन के सोमवार का व्रत गलती से टूट गया? तो करें ये काम

Sawan Somwar Vrat: अगर आप सावन में सोमवार का व्रत कर रहे हैं और गलती से आपका व्रत टूट गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको बस ये काम करना है.

Sawan Somwar Vrat: अगर आप सावन में सोमवार का व्रत कर रहे हैं और गलती से आपका व्रत टूट गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको बस ये काम करना है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Know what do if your Sawan Somwar Vrat breaks

Sawan Somwar Vrat (Sora AI)

Sawan Somwar Vrat: सावन का महीना शुरू हो गया है, ये महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस महीने के हर सोमवार को अधिकांश सनातनी व्रत रखते हैं. सावन के सोमवारों में व्रत करने का विशेष महत्व है. सोमवार को लोग बहुत ही आस्था और निष्ठा के साथ व्रत रखते हैं. लोग ऐसा करके भगवान भोलेनाथ को खुश करते हैं, जिससे उनके ऊपर महादेव की कृपा बरस सके. लेकिन कई बार अनजाने में व्रत टूट जाता है. ऐसे में मन में सवाल आता है कि ऐसे में क्या करें. 

Advertisment

सबसे पहले हम आपको बता दें, अगर आपका व्रत अनजाने से टूट गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. शास्त्रों में इसके लिए कुछ नियम हैं. कुछ उपाय बताए गए हैं. आइये इस बारे में जानते हैं. 

क्षमा याचना- सबसे पहले आप भगवान शिव से सच्चे मन से माफी मांगे. हाथ जोड़ें और उनके प्रार्थना करें कि ये गलती अनजाने में हुई है. आने वाले वक्त में आप और ज्यादा सावधानी बरतेंगे.  

फिर व्रत का संकल्प लें- आपका व्रत अगर दिन की शुरुआत में ही टूट गया है तो आप उसी दिन या सोमवार को फिर से व्रत करने का संकल्प लें और उसे पूरा करने की कोशिश करें. इसे ही प्रायश्चित व्रत कहा जाता है.

महामृत्युंजय मंत्र का जाप- अगर आपका व्रत गलती से टूट जाए, तो शिव पुराण के अनुसार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना बहुत लाभकारी माना जाता है. महामृत्युंजय मंत्र से भगवान शिव खुश होते हैं और सभी दोषों को दूर करते हैं, जितना अधिक हो सके, इस मंत्र का जाप करें.

दान-पुण्य करें- व्रत टूटने पर आप दान-पुण्य कर सकते हैं. गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराएं, वस्त्र दान करें या फिर अपने सामर्थ्य अनुसार किसी मंदिर में दान करें. ऐसा करने से मन शांत होता है और पापों का प्रायश्चित होता है.

शिवलिंग पर जल चढ़ाएं- अगर आपका व्रत टूट गया है तो जल में गंगाजल मिलाएं और शिवलिंग पर अर्पित करें. साथ ही आप बिल्व पत्र, धतूरा और शमी का पत्र भी चढ़ाएं. ऐसा करने से भगवान शिव खुश होते हैं.

Sawan Somwar Vrat: इस बात का ध्यान दें

  • अगर आपका व्रत गलती से टूटा है, जानबूझकर नहीं, तो ये अपराध नहीं बनता है.
  • अगले सावन सोमवार पर ज्यादा भक्ति और सावधानी के साथ व्रत करें.

 

 

 

sawan sawan somwar somwar vrat sawan somwar vrat
      
Advertisment