Mahakumbh: शाम पांच बजे से नो-व्हीकल जोन होगा महाकुंभ, 36 पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ी खड़ी करने की अपील

प्रयागराज महाकुंभ के अंतिम बड़े स्नान को लेकर मेला प्रशासन अलर्ट हो गया है. मेला प्रसासन ने मंगलवार शाम पांच बजे से ही मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है. प्रशासन ने 36 पार्किंग स्थल बनाएं हैं, जहां श्रद्धालु गाड़ी खड़ी कर सकते हैं.

प्रयागराज महाकुंभ के अंतिम बड़े स्नान को लेकर मेला प्रशासन अलर्ट हो गया है. मेला प्रसासन ने मंगलवार शाम पांच बजे से ही मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है. प्रशासन ने 36 पार्किंग स्थल बनाएं हैं, जहां श्रद्धालु गाड़ी खड़ी कर सकते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
No Vehicle zone from today evening 5 PM 36 Parkings Mahashivratri Snan

Mahakumbh

प्रयागराज में महाकुंभ मेले का भव्य आयोजन हो रहा है. महाकुंभ अब खत्म होने की ओर है. 26 फरवरी को महाकुंभ का अंतिम दिन है. महाकुंभ के आखिरी बड़े स्नान के मद्देनजर मंगलवार शाम चार बजे से ही महाकुंभ को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया. भीड़ की आवाजाही को सुगम करने के लिए इन प्रतिबंधों को लागू किया गया है. 

Advertisment

सिर्फ इन लोगों की एंट्री पर बैन नहीं

बयान में पुलिस ने कहा कि दूध, सब्जियों, दवाओं, ईंधन और आपातकालीन वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध नहीं है. डॉक्टर, पुलिस और प्रशासनिक अधिकरियों की भी आवाजाही रहेगी. 26 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी दिन है. मंगलवार सुबह फिर से प्रयागराज में भारी भीड़ पहुंचने लगी है. आसपास के जिलों से लोग आ रहे हैं. प्रयागराज शहर के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर जाम है. पुलिस धीरे-धीरे वाहनों को निकाल रही है. 

36 पार्किंग स्थल बनाए गए

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ मेेला क्षेत्र में नया ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा. महाकुंभ आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को प्रशासन द्वारा निर्धारित 36 पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा कर सकते हैं. प्रशासन ने कहा है कि श्रद्धालु निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें. पार्किंग एरिया से स्नान घाट तक पहुंचने के लिए प्रशासन ने शटल बस सेवा उपलब्ध करवाया जाएगा. किसी भी आपातकालीन स्थिति में यातायात पुलिस, सुरक्षाबलों और चिकित्सा दलों की मदद ली जा सकती है.  

होटल 27 तक फुल

महाकुंभ का अंतिम स्नान तो 26 फरवरी को है पर शहर के अधिकांश होटल 27 फरवरी तक के लिए बुक हैं. ऐसी ही स्थिति अरैल में बनाई गई टेंट सिटी की भी है. एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु कुछ दिनों से प्रयागराज आ रहे हैं. प्रयागराज के होम स्टे, होटल, और लग्जरी कॉटेज 26 फरवरी तक फुल हैं.  

तैयारियों पर डीआईजी ने दी जानकारी

महाकुंभ मेले के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर हमने पूरी व्यवस्थाएं की हैं. हमारा प्रयास है कि मेले के दौरान कहीं भी जाम न लगे. सभी व्यवस्थाएं सुगम रहें. हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. 

Advertisment