छांगुर बाबा इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. बाबा के बारे में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच गाजियाबाद से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक पीड़ित परिवार ने छांगुर बाबा के चेले बदर अख्तर सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिवार का दावा है कि 2019 में उनकी बेटी को दुबई भेजने के नाम पर गायब करवाया गया और उसका ब्रेनवॉश करके उसे हिंदू धर्म से अलग किया गया. परिवार ने आरोप लगाया कि सिद्दीकी अख्तर अलग-अलग हिंदू नामों से हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाता है और उनके साथ लव जिहाद करता है.
2019 से लापता है पीड़िता की बहन
पीड़िता की बहन ने बताया कि मेरी बहन 2019 में टूर एंड ट्रैवल्स का कोर्स कर रही थी. इसी दौरान, सिद्दीकी से उसकी मुलाकात हुई. बदर ने अपनी गाड़ियों का लालच दिखाया और बहन को बहला-फुसला लिया. उसे कई बार दिल्ली ले जाया गया, धीरे-धीरे उसके दिमाग पर कब्जा कर लिया गया. आरोप है कि तंत्र-मंत्र के माध्यम से उसका ब्रेनवॉश किया गया. 24 अक्टूबर 2019 के बाद से उनकी बहन की कोई खबर नहीं मिली.
Chhangur Baba: भारत को मुस्लिम मुल्क बनाने का सपना देख रहा था छांगुर बाबा, दोस्त ने किया खुलासा
हिंदू धर्म से नफरत करने लगी थी बहन
पीड़िता का कहना है कि उसकी बहन पूरी तरह से बदल गई थी. उसने पूजा-पाठ छोड़ दिया था. वह भगवान के नाम से भी चिढ़ने लगी थी. वह मम्मी-पापा और हम सभी से कट गई थी. वह सिर्फ मुस्लिम धर्म की बात करती थी. वह सिर्फ बदर का नाम लेती थी. मेरी बहन उसके नियंत्रण में हो गई थी. परिवार का आरोप है कि बहन को मानसिक रूप से तोड़-मोड़कर ब्रेनवॉश किया गया.
परिवार ने छांगुर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की
पीड़ित परिवार का दावा है कि छांगुर और सिद्दीकी ने मिलकर ये सब किया है. परिवार 2019 से अपनी बेटी को ढूंढ रही है लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर छांगुर बाबा से सख्ती से पूछताछ की जाए तो ऐसे कई सारे मामले प्रदेश भर से सामने आएंगे. परिवार ने छांगुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
छांगुर बाबा के आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर, धर्मातंरण का अवैध धंधा चलाता था