Chhangur Baba: धर्मांतरण का बड़ा रैकेट चलाने वाला छांगुर बाबा भारत को मुस्लिम देश बनाने का सपना देख रहा था. ये खुलासा छांगुर के करीबी मोहम्मद अहमद ने दिया है. एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए अहमद ने ये बातें कही. इसके अलावा, जिस महिला का धर्मांतरण हुआ था, उसने प्रमुख सचिव से मुलाकात की और धर्मांतरण गैंग से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
Chhangur Baba: ऐसे लड़कियों का धर्मांतरण करवाता था छांगुर बाबा
छांगुर बाबा के नाम से मशहूर जलालुद्दीन धर्मांतरण का बड़ा रैकेट चलाता था. वह मुस्लिम राष्ट्र की स्थापना करने का सपना देखताी था और इसके लिए जलालुद्दीन ने पूरी सेना भी तैयार कर ली थी. बाबा के गुर्गे पहले हिंदू लड़कियों को बहलाते थे फिर उन्हें प्रेमजाल में फंसाते थे. इसके बाद बाबा से मिलवाते थे. बाबा उस वक्त इस्लाम का संदेश देता था.
प्रमुख सचिव से मुलाकात करके पीड़िता ने छांगुर बाबा और उसके गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि गिरोह की एक महिला मुझे बाबा के पास लेकर गई थी. बाबा ने वहां मुझे इस्लाम की खासियत बताई. वहां मौजूद नीतू उर्फ नसरीन ने बाबा की बातों का समर्थन किया. उसने कहा कि बाबा के पास रुहानी ताकत है. ये अल्लाह के संपर्क में हैं. पीड़िता ने बताया कि प्रेम जाल के बहाने फंसाने के साथ-साथ मजबूर लोगों को भी टारगेट किया जाता था. मजबूरों को मिलने के वक्त पैसे दिए जाते थे, जिससे छवि अच्छी बनाई जा सके.
Chhangur Baba: बाबा देख रहा था मुस्लिम राष्ट्र का सपना
जलालुद्दीन के करीबी अहमद ने बताया कि बाबा भारत को मुस्लिम मुल्क बनाने का सपना देख रहा था. अहमद ने बताया कि मेरा उससे कोई संबंध नहीं है. वह 2023 में उससे मिला था और जमीन के सिलसिले में बाबा ने 49,80,000 रुपये दिए, बाकी के पैसे भी नहीं दिए. बाबा के साथ पैसों के इस विवाद के बाद वह छांगुर से दूर हो गया.
Chhangur Baba: छांगुर के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी पुलिस
खुद को खुदा का करीबी बताने वाला छांगुर बाबा पुलिस की गिरफ्त में है. उसके राज हर दिन सामने आ रहे हैं. पुलिस छांगुर के नेटवर्क और उसके फंडिंग स्रोत को ढूंढ रही है. पुलिस जल्द ही छांगुर बाबा की गैंग के हर एक आदमी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.