/newsnation/media/media_files/2025/07/16/kabir-bedi-2025-07-16-17-09-21.jpg)
Kabir Bedi with Wife Photograph: (Instagram)
Kabir Bedi on Fourth Marriage: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कबीर बेदी ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. एक्टर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. लेकिन 70 साल की उम्र में कबीर बेदी ने शादी कर सबको हैरान कर दिया था. कबीर बेदी ने 1 या 2 नहीं, बल्कि 4 शादियां की है. ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि चौथी शादी के चलते कबीर की बेटी पूजा बेदी (Pooja Bedi) संग रिश्ते खराब हो गए थे. अब हाल ही में एक्टर ने अपनी चौथी शादी और बेटी के साथ रिश्ते पर बात की हैं.
70 साल की उम्र में की शादी
जिस उम्र में लोग या तो रिटायरमेंट ले लेते हैं, या फिर अपने पोते-पोतियों को खिलाते हैं, उस समय में कबीर बेदी ने चौथी शादी की. कबीर बेदी की मुलाकात परवीन दुसांज से साल 2005 में लंदन में एक प्ले के दौरान हुई थी. पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. दोनों की उम्र में 29 साल का फासला है, लेकिन इन सबको ना देखते हुए दोनों ने 10 साल तक एक दूसरे को डेट किया. फिर कबीर ने अपने 70वें जन्मदिन पर परवीन से शादी की. लेकिन कहा जाता है कि कबीर बेदी की बेटी पूजा अपने पिता की चौथी शादी से खुश नहीं थी. दोनों के बीच 2-3 साल तक बात नहीं हुई थी.
बेटी के साथ अब कैसा है रिश्ता?
हाल ही में एक इंटरव्यू में बेटी पूजा के साथ रिश्ते पर कबीर बेदी ने कहा- 'अहम बात ये है कि 2-3 साल तक हम अलग रहे. हमारे बीच टेंशन रही. लेकिन अब वो खत्म हो गई है. बाप और बेटी के बीच का रिश्ता अब स्ट्रॉन्ग है. हमारे बीच एक दूसरे के लिए बहुत प्यार और इज्जत है.' वहीं, जब कबीर से आगे पूछा गया कि क्या उनकी चौथी शादी की वजह से बेटी संग उनके रिश्ते में दूरियां आई थीं? इसपर एक्टर ने कहा- 'जो भी वजह थी, अब उसमें नहीं पड़ते हैं. परवीन दोसां ही सिर्फ दूरियों की वजह नहीं थीं. कई दूसरे भी कारण थे, जिनकी वजह से हमारे बीच दूरियां आ गई थीं. खुशी की बात ये है कि अब सब कुछ ठीक हो चुका है. मैं अपनी बेटी पूजा से बहुत प्यार करता हूं. परवीन से भी मुझे प्यार है.'
ये भी पढ़ें- विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना कैफ को किया बर्थडे विश, अनसीन फोटोज शेयर कर ऐसे लुटाया प्यार