/newsnation/media/media_files/2025/07/16/katrina-vicky-2025-07-16-15-23-24.jpg)
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Photograph: (@vickykaushal09)
Vicky Kaushal Wished Katrina Kaif: कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने 17 साल की उम्र से मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी और साल 2003 में उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा. भले ही कैटरीना की डेब्यू फिल्म फ्लॉप रही. लेकिन कुछ सालों में ही वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक बन गई. इस बीच कैटरीना आज यानि 16 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन (Katrina Kaif Birthday) मना रही हैं. इस मौके पर एक्टर के पति विक्की ने उन पर प्यार लुटाते नजर आए हैं.
विक्की ने ऐसे लुटाया प्यार
पत्नी कैटरीना के बर्थडे (Katrina Kaif Birthday) पर विक्की कौशल ने कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में कैटरीना दरवाजे के बीच में खड़ी मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी फोटो में विक्की कैटरीना को किस करते दिखे. तीसरे फोटो में कपल पहड़ों के बीच नजर आ रहे हैं. वहीं, आखिरी फोटो कैटरीना की है, जिसमें वो समंदर के बीच कैमरे में पोज देती दिखीं. इन फोटोज को शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा- 'हैलो बर्थडे गर्ल, आई लव यू.'
देवर सनी ने भी किया विश
वहीं, विक्की के भाई और कैटरीना के देवर सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने भी एक्ट्रेस को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. सनी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कैटरीना की एक तस्वीर शेयर की हैं. जिसमें वो साड़ी पहने और मांग में सिंदूर लगाई नजर आई. फोटो में कैटरीना के साइड मे विक्की भी नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें फ्रेम से कट कर दिया गया है. इसके साथ सनी ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे' बता दें, ये फोटो कैटरीना के करवाचौथ की हैं. जिसे हसीना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.
ये भी पढ़ें- 'कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है', बिग बी ने बेटे को लेकर किया ऐसा पोस्ट, मिनटों में हो गया वायरल