'कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है', बिग बी ने बेटे को लेकर किया ऐसा पोस्ट, मिनटों में हो गया वायरल

Amitabh Bachchan Post for Son Abhishek: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने बेटे अभिषेक को लेकर एक पोस्ट किया है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.Latest news in hindi

Amitabh Bachchan Post for Son Abhishek: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने बेटे अभिषेक को लेकर एक पोस्ट किया है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.Latest news in hindi

author-image
Sezal Thakur
New Update
amitabh abhishek

Amitabh Bachchan-Abhishek Bachchan Photograph: (Social Media)

Amitabh Bachchan Post for Son Abhishek: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक्स पर हर रोज पोस्ट करते हैं. कई बार उन्हें उनके पोस्ट को लेकर ट्रोल भी किया जाता है. अब हाल ही में बिगी ने बेटे अभिषेक को लेकर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. उन्होंने ये पोस्ट बेटे की फिल्मों को लेकर किया है. बता दें, इस साल अभिषेक कि तीन फिल्में रिलीज हुई है, और तीनों ही एक-दूसरे से बेहद अलग हैं. चलिए जानते हैं, बिग बी ने क्या कुछ कहा. 

Advertisment

बेटे को लेकर कही ये बात

अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक को लेकर लिखा- 'एक साल में तीन  फिल्में बनाईं और तीनों अलग अलग भूमिकाएं, ‘आई वॉन्ट टू टॉक’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘कालीधर लापता.’ तीनों में ऐसा प्रदर्शन जो सब से अलग किरदार. कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है. सब में यही लगा कि यही किरदार है. ऐसा आज के युग में देखना अलग बात, उसे स्वीकार करना और सक्षम निभाना ये गुण अभिषेक तुमने दुनिया को दिखा दिया. मेरा दिल से आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार. तुम मेरे बेटे हो और मुझे तुम्हारी प्रशंसा करते हुए कोई नहीं रोक सकता.'

कहां देख सकते हैं ये फिल्में

अभिषेक बच्चन की फिल्मों की बात करें तो 'आई वॉन्ट टू टॉक' को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. वहीं, हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया. ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. वहीं, हाल ही में रिलीज हुई  'कालीधर लापता' को लोगों ने खूब पसंद किया ये फिल्म जी5 पर देख सकते हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार रजनीकांत की फिल्म Vettaiyan में देखा गया था.

ये भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ की ननद के साथ हुआ स्कैम, सबा ने वीडियो शेयर कर लोगों से मांगी मदद

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news latest news in Hindi Abhishek Bachchan मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment