/newsnation/media/media_files/2025/07/16/amitabh-abhishek-2025-07-16-15-03-42.jpg)
Amitabh Bachchan-Abhishek Bachchan Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Amitabh Bachchan Post for Son Abhishek: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने बेटे अभिषेक को लेकर एक पोस्ट किया है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.Latest news in hindi
Amitabh Bachchan-Abhishek Bachchan Photograph: (Social Media)
Amitabh Bachchan Post for Son Abhishek: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक्स पर हर रोज पोस्ट करते हैं. कई बार उन्हें उनके पोस्ट को लेकर ट्रोल भी किया जाता है. अब हाल ही में बिगी ने बेटे अभिषेक को लेकर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. उन्होंने ये पोस्ट बेटे की फिल्मों को लेकर किया है. बता दें, इस साल अभिषेक कि तीन फिल्में रिलीज हुई है, और तीनों ही एक-दूसरे से बेहद अलग हैं. चलिए जानते हैं, बिग बी ने क्या कुछ कहा.
T 5444 - एक साल में तीन ( ३ ) फ़िल्में बनायीं और तीनों अलग अलग भूमिकाएँ - I Want to Talk ; Houseful 5 , Kaalidhar Lapata ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 16, 2025
और तीनों में, ऐसा प्रदर्शन जो सब से अलग, किरदार ; कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है, नहीं .. सब में यही लगा कि यही किरदार है ..
ऐसा, आज के युग में…
अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक को लेकर लिखा- 'एक साल में तीन फिल्में बनाईं और तीनों अलग अलग भूमिकाएं, ‘आई वॉन्ट टू टॉक’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘कालीधर लापता.’ तीनों में ऐसा प्रदर्शन जो सब से अलग किरदार. कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है. सब में यही लगा कि यही किरदार है. ऐसा आज के युग में देखना अलग बात, उसे स्वीकार करना और सक्षम निभाना ये गुण अभिषेक तुमने दुनिया को दिखा दिया. मेरा दिल से आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार. तुम मेरे बेटे हो और मुझे तुम्हारी प्रशंसा करते हुए कोई नहीं रोक सकता.'
अभिषेक बच्चन की फिल्मों की बात करें तो 'आई वॉन्ट टू टॉक' को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. वहीं, हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया. ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. वहीं, हाल ही में रिलीज हुई 'कालीधर लापता' को लोगों ने खूब पसंद किया ये फिल्म जी5 पर देख सकते हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार रजनीकांत की फिल्म Vettaiyan में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ की ननद के साथ हुआ स्कैम, सबा ने वीडियो शेयर कर लोगों से मांगी मदद