दीपिका कक्कड़ की ननद के साथ हुआ स्कैम, सबा ने वीडियो शेयर कर लोगों से मांगी मदद

Dipika Kakar Sister in Law Saba Got Cheated: दीपिका कक्कड़ की ननद सबा और उनके पति के साथ स्कैम हो गया है. जिसके बारे में उन्होंने अपने व्लॉग में जानकारी दी है.

Dipika Kakar Sister in Law Saba Got Cheated: दीपिका कक्कड़ की ननद सबा और उनके पति के साथ स्कैम हो गया है. जिसके बारे में उन्होंने अपने व्लॉग में जानकारी दी है.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
dipika saba

Image Source- Social Media

Dipika Kakar Sister in Law Saba Got Cheated: दीपिका कक्कड़ इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस की हाल ही में लिवर कैंसर (Dipika Kakar Liver Surgery) की सर्जरी हुई थी और इन दिनों वो अपनी सेहत का ख्याल रख रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस की ननद और पॉपुलर इंफ्लुएंसर सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, सबा और उनके पति के साथ स्क्रैम हो गया है. जिसके बारे में उन्होंने अपने व्लॉग में जानकारी दी है. 

Advertisment

सबा के साथ कैसे हुआ स्कैम? 

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की ननद सबा इब्राहिम यूट्यूब पर व्लॉग वीडियोज बनाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने नए व्लॉग वीडियो में स्कैम के बारे में बताया. वीडियो में सबा कहती हैं- 'हमारे साथ में बहुत बड़ा फ्रॉड हो गया है. हमने मैनेजर आरती से रिसॉर्ट बुक करवाया था. लेकिन अब वो ये बोल रही है कि वो एक फ्रॉड था. हम पचास हजार रुपये भी डाल चुके थे. मेरे पास सारे स्क्रीनशॉट भी हैं. लेकिन वो फर्जी थी. अब वो फोन भी नहीं उठा रहा है. रिसॉर्ट के नाम से ही वेबसाइट बनाई हुई थी. तो जब बुकिंग करने गए तो उसी वेबसाइट से बुक हुआ और अब वो फोन नहीं उठा रहे हैं.' बता दें, सबा अपने परिवार के साथ लोनावला घूमने का प्लान बन रही थी.

सबा ने लोगों से मांगी मदद

वीडियो में सबा ने आगे बताया कि ये सब उनके पति के लिए काफ उतार-चढ़ाव वाला  रहा. उन्होंने कहा- 'सनी के लिए बहुत उतार-चढ़ाव वाला था. क्योंकि उन्होंने पहली बार आरती के साथ मिलकर बुकिंग की और स्कैम हो गया. जब पहली बार स्कैम होता है तो समझ नहीं आता है. अगर आप जानते हो कि कैसे क्या कर सकते हैं, कैसे पैसे मिल सकते हैं तो प्लीज बताना. कोई अगर वकील हो प्लीज हमें बताना.' बता दें, सबा हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने अपने बेटे का नाम हैदर रखा हैं. 

ये भी पढ़ें- 'तू आ इधर', पैपराजी पर भड़कीं Shilpa Shetty, देखें वायरल वीडियो

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi dipika kakar saba ibrahim Saba Ibrahim vlog मनोरंजन न्यूज़ dipika kakar liver cancer Dipika Kakar Health Update
      
Advertisment