/newsnation/media/media_files/2025/07/16/shilpa-4-2025-07-16-13-00-18.jpg)
Shilpa Shetty Photograph: (@filmygalaxy)
Shilpa Shetty Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कन्नड़ फिल्म KD-The Devil में नजर आने वाली हैं. वैसे फिल्मों से ज्यादा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया सामने आया है. जिसमें वो पैप्स से गुस्से होते नजर आ रही हैं. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ और एक्ट्रेस ने पैप्स से क्या कहा है.
पैप्स पर क्यों भड़कीं शिल्पा?
हाल ही में शिल्पा को सुपर डांसर 5 के सेट में देखा गया. इस दौरान राजस्थानी लहंगा पहने, एक्ट्रेस शूटिंग के लिए पहुंची थी. लेकिन सेट पर जाने से पहले, उन्हें एक पैपराजी से बातचीत करते हुए देखा गया. वीडियो में एक्ट्रेस गुस्सा में एक पैपराजी को डांटते नजर आईं. उन्होंने कहा- 'नहीं, मुझे तेरा मुंह देखना है. लेकिन पैप्स ने अपना मुंह हाथों से ढक लिया. उसने शिल्पा को बताया कि उसने तंबाकू खाना बंद कर दिया है, लेकिन वहां मौजूद उसके साथी उसे चिढ़ाने लगे. वे शिल्पा से कहते है कि वो फिल्म सिटी के बाहर तंबाकू खाता है. इसके बाद शिल्पा ने हंसते हुए कहा- 'कैसे दोस्त है.'
शिल्पा शेट्टी का वर्कफ्रंट
शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो सुपर डांसर चैप्टर 5 में जज के तौर पर नदर आने वाली हैं. उनके साथ गीता कपूर और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी भी शामिल होंग. शो को परितोष त्रिपाठी होस्ट करते नजर आएंगे. ये शो शनिवार और रविवार रात 8 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा. वहीं, शिल्पा कन्नड़ फिल्म केडी-द डेविल में नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था. इस फिल्म में ध्रुव सरजा, संजय दत्त, नोरा फतेही, रेशमा नानाय्या, वी रविचंद्रन और रमेश अरविंद जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- 36 साल तक एक कमरे में कैद रही ये एक्ट्रेस, कपड़े से ढके रहती थीं चेहरा, मौत के बाद भी नहीं दिखी झलक