मुंह कटे मगरमच्छ का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों ने कहा- 'कैसे करेगा शिकार'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ के बच्चे का मुंह काटा होता है. इस मगरमच्छ के बच्चे को देख हर किसी ने एक ही बात कही कि आखिर ये शिकार कैसे करेगा?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ के बच्चे का मुंह काटा होता है. इस मगरमच्छ के बच्चे को देख हर किसी ने एक ही बात कही कि आखिर ये शिकार कैसे करेगा?

author-image
Ravi Prashant
New Update
crocodile mouth cut video viral

मुंह कटे मगरमच्च का वीडियो वायरल Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर आए दिन वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार वीडियो देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक छोटे मगरमच्छ का जबड़ा बुरी तरह से जख्मी नजर आता है. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती क्योंकि इस बच्चे को जिदगी दोबारा मिलती है. 

तो ऐसे मिली जिंदगी? 

Advertisment

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ का बच्चा डॉक्टरों की देखरेख में है. उसके जबड़े का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से कटा हुआ है. बताया गया है कि यह चोट किसी संघर्ष में लगी थी. संभव है कि भूख से बेहाल किसी दूसरे मगरमच्छ ने ही उस पर हमला कर दिया हो. जंगल में अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब शिकारी जानवर लंबे समय तक भूखे रहते हैं, तो वो अपने ही ग्रुप के कमजोर सदस्यों पर हमला कर बैठते हैं. 

डॉक्टरों की पूरी टीम मगरमच्छे के बच्चे का रखती है ख्याल

लेकिन इस कहानी में एक मोड़ है और वो है इंसानियत का. डॉक्टरों की एक टीम इस घायल मगरमच्छ की देखभाल कर रही है, उसे खाना खिला रही है और जख्मों को भरने की कोशिश कर रही है. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा कि इस वीडियो सोचने पर मजबूर कर दिया है.

एक यूजर ने लिखा कि भविष्य में इसके लिए शिकार करना बहुत मुश्किल होगा, लेकिन इसकी जिंदगी बची है, ये बड़ी बात है.  दूसरे ने यूजर ने लिखा कि जंगल में रहना अब इसके लिए खतरे से खाली नहीं होगा, लेकिन उम्मीद है कि इंसानों की देखभाल इसे नया जीवन दे पाए.  एक यूजर ने लिखा कि डॉक्टर वाकई में भगवान जैसे हैं. अगर समय पर मदद न मिली होती, तो ये मगरमच्छ का बच्चा जिंदा नहीं बच पाता. 

एक चोटिल जानवर और इंसानियत की जीत

इस वीडियो ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि इंसान अगर चाहे, तो किसी भी प्राणी की जान बचा सकता है फिर चाहे वो जंगल का सबसे खतरनाक जानवर ही क्यों न हो. 

ये भी पढ़ें-सांप के साथ घिनौना काम, दर्द से तड़पते हुए स्नेक का वीडियो हुआ वायरल

Viral Crocodile Video Viral Giant Crocodile Video Big Crocodile Video crocodile video crocodile video viral Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment