/newsnation/media/media_files/2025/07/15/snake-mouth-bottle-viral-video-2025-07-15-14-54-51.jpg)
सांप के मुंह में फंसी बोतल Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर कब कौन-सा वीडियो वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. ये वीडियो सिर्फ चौंकाने वाला नहीं, बल्कि सोचने पर मजबूर कर देने वाला भी है. इसमें एक सांप को बेहद परेशान हालत में देखा जा सकता है, जिसकी मुसीबत की वजह इंसानों द्वारा फैलाया गया कचरा है.
बोतल के कारण नहीं देख पा रहा रास्ता
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप जमीन पर तेजी से भागने की कोशिश कर रहा है. लेकिन उसकी हालत देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो किसी बड़ी परेशानी में है. गौर करने पर पता चलता है कि उसके मुंह में एक छोटी प्लास्टिक की बोतल फंसी हुई है, जिससे उसका मुंह ढक गया है. वह बेचैनी से इधर-उधर भाग रहा है, लेकिन कुछ भी देख नहीं पा रहा. उसका दिशा भ्रमित होना साफ दिख रहा है.
सांप बुरी तरह फंसा होता है
ये बोतल न तो वो निकाल पा रहा है और न ही किसी ओर से उसे मदद मिल रही है. वीडियो के जरिए ये साफ जाहिर होता है कि यह स्थिति इंसानों की लापरवाही का नतीजा है. खासकर प्लास्टिक जैसे कचरे को जंगल या खुले इलाकों में फेंक देना.
वीडियो देख यूजर्स ने जाहिर किया गुस्सा
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा कि प्रकृति भुगत रही है हमारी गलती. एक अन्य यूजर ने लिखा कि प्लास्टिक सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं, जानवरों के लिए भी ज़हर बन चुका है. दूसरे यूजर ने लिखा कि सांप की ये हालत देखकर बहुत दुख हुआ, ये हमारी लापरवाही का नतीजा है. वहीं कई यूजर्स ने अपील की कि अब वक्त आ गया है कि हम कचरा प्रबंधन को लेकर गंभीर हों. अगर नहीं हुए तो हमारे प्राकृतिक जीव ऐसे ही मारे जाएंगे.
ये भी पढ़ें- "मैं मोमिना परवीन हूं, मैंने अमन को भगाया है", जब घर से भाग कर युवती ने की शादी