Lucknow Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, प्यार में अंधी हो चुकी एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी 6 साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी. महिला ने बेटी की हत्या की किसी को कानों कान खबर तक नहीं चलने दी. बच्ची का शव गलने लगा और उसमें कीड़े पड़ गए. हत्या के 36 घंटे बाद महिला ने साजिश रचने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पति को फंसाना चाहती थी महिला
दरअसल, रोशनी नाम की महिला ने रविवार को ही अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर मासूमी बेटी की हत्या कर दी थी, लेकिन वह अपने पति शाहरुख को बेटी की हत्या के मामले में फंसाना चाहती थी, इसीलिए उसने 36 घंटे तक हत्या का किसी को पता तक नहीं चलने दिया. लेकिन जब महिला का पति शाहरुख बेटी से मिलने पहुंचा तो उसने लड़ झगड़कर पति को वहां से भगा दिया. उसके बाद इस हत्या की खुद पुलिस को सूचना दी कि उसके पति ने बेटी की हत्या कर दी है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में तेज बदबू आ रही थी और शव में कीड़े पड़ चुके थे. ऐसे में पुलिस को रोशनी पर शक हो गया कि वह झूठ बोल रही है.
रोशनी को थाने लेकर पहुंची पुलिस
शव देखकर कोई भी आसानी से बता सकता था कि बच्ची की हत्या कुछ घंटे पहले नहीं बल्कि एक-दो दिन पहले की गई होगी. इसीलिए पुलिस रोशनी को केस दर्ज कराने के लिए थाने लेकर गई. पुलिस ने उसके प्रेमी उदित को भी थाने बुला लिया. रोशनी ने काफी देर तक पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.
पुलिस पूछताछ में उदित ने उगला सच
पुलिस ने रोशनी के प्रेमी उदित से भी पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ में वह टूट गया और उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली. उदित ने बताया कि उन्होंने रविवार को ही बच्ची की हत्या कर दी थी. बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हत्या 36 घंटे पहले की गई और उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. बच्ची का शव सड़ जाने की वजह से उसका विसरा सुरक्षित रख लिया गया. बच्ची के गले, नाक, मुंह और सीने में चोट के निशान पाए गए.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, रोशनी नाम की महिला ने अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर अपनी 6 साल की बेटी की हत्या कर दी. उसके बाद दोनों ने शव के सामने पार्टी की और 36 घंटे तक बच्ची की हत्या को दबाए रखा. महिला बेटी की हत्या में अपने पति शाहरुख को फंसाना चाहती थी. इसके लिए वह साजिश रचती रही. रोशनी ने सोमवार रात तीन बजे पुलिस को बेटी की हत्या की सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. उसके बाद पूरे मामले का पता चल गया. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि रोशनी की अपने पति से पिछले दो साल से अनबन चल रही है. इसलिए वह अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ लिव-इन में रह रही है.
ये भी पढ़ें: Chhangur Baba: पुलिस अधिकारियों ने भी दिया छांगुर का साथ, अब इन चार अधिकारियों पर गिरेगी गाज
ये भी पढ़ें: ‘बहन भगवान के नाम से चिढ़ने लगी थी’, छांगुर बाबा के इस चेले पर हिंदू लड़कियों को पहले प्रेम जाल में फंसाने और लव जिहाद करने का आरोप