शेर का ऐसा लुक पहले कभी नहीं देखा होगा, तेजी से हो रहा है वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शेर का वीडियो छाया हुआ है. इस शेर का वीडियो देखने के बाद आप कहेंगे कि वाकई में इसलिए शेर को जंगल का राजा कहा जाता है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शेर का वीडियो छाया हुआ है. इस शेर का वीडियो देखने के बाद आप कहेंगे कि वाकई में इसलिए शेर को जंगल का राजा कहा जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
lion raoring video social media

शेर का ये लुक नहीं देखा होगा Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने वाकई सबका ध्यान खींच लिया है. इस वीडियो में एक शेर नजर आता है लेकिन ऐसा शेर जिसे देख आप एक पल के लिए थम जाएंगे. उसका साइज, उसकी आंखें, और उसका चेहरा सबकुछ इतना खतरनाक है कि लोग कह उठते हैं कि अब समझ आया क्यों कहते हैं इसे जंगल का राजा. 

Advertisment

लुक ऐसा कि दहाड़ सुने बिना ही डर लगे

वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर पूरे रौब में खड़ा है. उसकी आंखों में जो एक्सप्रेशन हैं, वो किसी भी शिकार को कांपने पर मजबूर कर दें. उसका शरीर इतना मजबूत और भारी-भरकम लग रहा है कि साफ है. ये कोई आम शेर नहीं, बल्कि जंगल का असली बादशाह है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है. इस वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्शन भी दे रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा कि अगर ये शेर सामने आ जाए तो इंसान की लंका लग जाएगी.  दूसरे ने यूजर लिखा कि इसे ही असली बब्बर शेर कहते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि जंगल में इसकी मौजूदगी हो, तो बाकी जानवर तो पगडंडी भी नहीं पार करेंगे. 

ये भी पढ़ें- पहले मुंह पर किया हमला, फिर कुंडली मारकर अजगर ने किया लिजार्ड का शिकार

जंगल के राजा का असली स्वैग

शेर को वैसे ही जंगल का राजा कहा जाता है, लेकिन इस वीडियो ने उस बात को और मजबूत कर दिया है. उसकी मौजूदगी, उसका आत्मविश्वास और वो एक्सप्रेशन जैसे पूरे जंगल में उसका ही राज चलता हो. 

यह भी पढ़ें- रसैल वाइपर ने काटा तो किंग कोबरा के शरीर में ऐसा हुआ जहर का रिएक्शन, यूजर्स बोले क्या दोनों के जहर डिफरेंट...VIDEO वायरल

ये भी पढ़ें- सांप के साथ घिनौना काम, दर्द से तड़पते हुए स्नेक का वीडियो हुआ वायरल

Viral News Viral Video Viral Lion Video Viral Wildlife Video Lion Video Wildlife Video viral news in hindi Wildlife Video Today Lion Video Today Wildlife Video Viral
      
Advertisment