/newsnation/media/media_files/2025/07/16/viral-video-lizard-python-2025-07-16-16-13-04.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप मे चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको दया भी आएगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लिजार्ड और अजगर की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलती है. वीडियो देख ऐसा लगता है जैसे जंगल का कोई लाइव एक्शन सीन कैमरे में कैद हो गया हो.
लिजार्ड का हुआ खात्मा
वीडियो की शुरुआत में लिजार्ड पूरी ताकत के साथ अजगर से भिड़ता है. पल भर को लगता है जैसे वही जीत जाएगा. लेकिन अचानक पूरा सीन पलट जाता है. अजगर अपनी शिकार करने वाली खास शैली में लिजार्ड पर हमला करता है. कुंडली मारकर उसे जकड़ लेता है. कुछ ही सेकंड में हालत ये हो जाती है कि लिजार्ड के पास बचने का कोई रास्ता नहीं बचत. हालांकि वीडियो में अजगर द्वारा निगलने वाला हिस्सा नहीं दिखाया गया है, लेकिन संकेत साफ हैं. लिजार्ड की हार तय थी.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है. इस वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. किसी ने अजगर की ताकत की तारीफ की तो किसी को लिजार्ड की हालत पर अफसोस हुआ. एक यूजर ने लिखा कि पाइथन सच में कमाल के शिकारी होते हैं. एक यूजर ने लिखा कि बेचारा लिजार्ड, अजगर के सामने क्या ही कर पाता. एक यूजर ने लिखा कि अजगर ने तो जैसे बिजली की स्पीड से लिजार्ड को जकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- सांप के साथ घिनौना काम, दर्द से तड़पते हुए स्नेक का वीडियो हुआ वायरल