पहले मुंह पर किया हमला, फिर कुंडली मारकर अजगर ने किया लिजार्ड का शिकार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लिजार्ड अजगर के ट्रैप में फंस जाता है. लिजार्ड की ऐसी स्थिति हो जाती है कि देख विश्वास नहीं होता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लिजार्ड अजगर के ट्रैप में फंस जाता है. लिजार्ड की ऐसी स्थिति हो जाती है कि देख विश्वास नहीं होता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video lizard python

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप मे चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको दया भी आएगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लिजार्ड और अजगर की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलती है. वीडियो देख ऐसा लगता है जैसे जंगल का कोई लाइव एक्शन सीन कैमरे में कैद हो गया हो. 

Advertisment

लिजार्ड का हुआ खात्मा

वीडियो की शुरुआत में लिजार्ड पूरी ताकत के साथ अजगर से भिड़ता है. पल भर को लगता है जैसे वही जीत जाएगा. लेकिन अचानक पूरा सीन पलट जाता है. अजगर अपनी शिकार करने वाली खास शैली में लिजार्ड पर हमला करता है. कुंडली मारकर उसे जकड़ लेता है. कुछ ही सेकंड में हालत ये हो जाती है कि लिजार्ड के पास बचने का कोई रास्ता नहीं बचत. हालांकि वीडियो में अजगर द्वारा निगलने वाला हिस्सा नहीं दिखाया गया है, लेकिन संकेत साफ हैं. लिजार्ड की हार तय थी.

यह भी पढ़ें- रसैल वाइपर ने काटा तो किंग कोबरा के शरीर में ऐसा हुआ जहर का रिएक्शन, यूजर्स बोले क्या दोनों के जहर डिफरेंट...VIDEO वायरल

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है. इस वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. किसी ने अजगर की ताकत की तारीफ की तो किसी को लिजार्ड की हालत पर अफसोस हुआ. एक यूजर ने लिखा कि पाइथन सच में कमाल के शिकारी होते हैं.  एक यूजर ने लिखा कि बेचारा लिजार्ड, अजगर के सामने क्या ही कर पाता.  एक यूजर ने लिखा कि अजगर ने तो जैसे बिजली की स्पीड से लिजार्ड को जकड़ लिया. 

ये भी पढ़ें- सांप के साथ घिनौना काम, दर्द से तड़पते हुए स्नेक का वीडियो हुआ वायरल

Viral News Viral Python giant python lizard Sanp Ka Video
      
Advertisment