Operation Sindoor: ड्रोन की वजह के युद्ध में क्रांतिकारी बदलाव आ रहा है. ये कहना है भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान का. सीडीएस चौहान आज नई दिल्ली स्थित मानेकशॉ सेंटर पहुंचे थे. इस दौरान, उन्होंने युद्ध में ड्रोन के इस्तेमाल पर बात की. उन्होंने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान को लेकर भी बात की थी. सीडीएस चौहान की बातें पाकिस्तान को टेंशन दे सकती हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाले युद्धों में ड्रोन का और ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है.
सीडीएस चौहान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने हमें दिखा दिया है कि स्वदेशी रूप से विकसित किए गए काउंटर-यूएएस सिस्टम हमारे इलाके के लिए क्यों जरूरी हैं. हमको अपनी सुरक्षा के लिए निवेश करना होगा. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, पाकिस्तान ने बिना हथियारों वाले ड्रोनों का इस्तेमाल किया था. इनमें से एक भी ड्रोन्स भारतीय सैन्य या फिर नागरिक बुनियादी ढांचे को छू भी नहीं पाए थे. अधिकांश को नष्ट कर दिया गया था. कुछ को तो हमने सही हालात में बरामद कर लिया था.
Operation Sindoor: ड्रोन की वजह से क्रांतिकारी बदलाव आया
सीडीएस चौहान ने इस बात का भी संकेत दिया कि भविष्य में युद्ध में ड्रोन का इस्तेमाल और ज्याजा बढ़ जाएगा. जब हम ड्रोन की बात करते हैं तो आपको क्या लगता है कि क्या युद्ध में विकास से जुड़ा कोई क्रांतिकारी बदलाव आ रहा है तो मुझे लगता है कि युद्ध में ड्रोन्स का इस्तेमाल क्रांतिकारी रहा है. जैसे-जैसे सेना को इनकी तैनाती और दायरे का एहसास हुआ, सेना ने ड्रोन का इस्तेमाल क्रांतिकारी तरीके से शुरू कर दिया.
Operation Sindoor: कैसे होती है युद्ध की तैयारी
सीडीएस से युद्ध की तैयारियों को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि विदेशी तकनीक पर निर्भर रहना तैयारियों को कमजोर करती है. आज का युद्ध कल के हथियारों से नहीं जीता जा सकता है. आज के युद्ध के लिए नई तकनीक बहुत जरूरी है और इसी से युद्ध जीता जा सकता है.