कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज असम के दौरे पर हैं. इस दौरान, उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री जेल जाएंगे. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस पर निशाना साधा और राहुल गांधी को जवाब दिया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री खुद को राजा समझते हैं. लेकिन आर जब उनकी आवाज सुनेंगे या फिर उनकी आंखों में देखेंगे तो आपको उसके पीछे डर दिखाई देगा. वे बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, चिल्लाते हैं, लेकिन उनके दिल में डर है. क्यों कि वे जानते हैं कि कांग्रेस के बब्बर शेर एक दिन उन्हें जेल में डाल देंगे. उनको अपने सभी भ्रष्टाचार का जवाब असम की जनता को देना पड़ेगा.
उन्हें कोई नहीं बचा पाएगा- राहुल गांधी
उन्होंने आगे कहा कि मैं जो बोलता हूं, वह होता है. मैं आज बोल रहा हूं कि कुछ ही वक्त में मीडिया वाले आपके मुख्यमंत्री को जेल में जाते हुए दिखाएंगे और उन्हें कोई बचा भी नहीं पाएगा. ये काम कांग्रेस नहीं करेगी. असम के किसान, युवा और मजदूर सहित हर एक वर्ग के लोग करके दिखाएंगे. असम के लोग जानते हैं कि हिमंता भ्रष्ट हैं.
राहुल गांधी के बयान का हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया करारा जवाब
राहुल गांधी के बयान पर हिमंता ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी असम में आते हैं और मुझे जेल भेजने की बात करते हैं. लेकिन वे भूल जाते हैं कि वे खुद जमानत पर बाहर हैं. एक्स पर पोस्ट करते हुए हिमंता ने कहा कि लिखकर ले लीजिए हिमंत बिस्वा सरमा को जेल जरूर भेेजेगा- ये वही वाक्य है, जो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलोें की समिति के साथ बंद बैठक में की गई. लेकिन हमारे नेताजी कितनी आसानी से भूल गए कि वे खुद देशभर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं राहुल जी. आज के दिन आप असम की मेहमाननवाजी का आनंद लें.