Assam: ‘असम के मुख्यमंत्री को जेल में डालेंगे’, राहुल गांधी के बयान पर भड़के हिमंत बिस्वा सरमा; दिया करारा जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी असम के दौरे पर हैं. उन्होंने इस दौरान हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधा. राहुल गांधी को हिमंत बिस्वा सरमा ने करारा जवाब दिया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी असम के दौरे पर हैं. उन्होंने इस दौरान हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधा. राहुल गांधी को हिमंत बिस्वा सरमा ने करारा जवाब दिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Assam CM Himanta Biswa Sarma slams Rahul Gandhi over comment on Budget 2025

Himanta Biswa Sarma and Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज असम के दौरे पर हैं. इस दौरान, उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री जेल जाएंगे. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस पर निशाना साधा और राहुल गांधी को जवाब दिया. 

Advertisment

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री खुद को राजा समझते हैं. लेकिन आर जब उनकी आवाज सुनेंगे या फिर उनकी आंखों में देखेंगे तो आपको उसके पीछे डर दिखाई देगा. वे बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, चिल्लाते हैं, लेकिन उनके दिल में डर है. क्यों कि वे जानते हैं कि कांग्रेस के बब्बर शेर एक दिन उन्हें जेल में डाल देंगे. उनको अपने सभी भ्रष्टाचार का जवाब असम की जनता को देना पड़ेगा.

उन्हें कोई नहीं बचा पाएगा- राहुल गांधी

उन्होंने आगे कहा कि मैं जो बोलता हूं, वह होता है. मैं आज बोल रहा हूं कि कुछ ही वक्त में मीडिया वाले आपके मुख्यमंत्री को जेल में जाते हुए दिखाएंगे और उन्हें कोई बचा भी नहीं पाएगा. ये काम कांग्रेस नहीं करेगी. असम के किसान, युवा और मजदूर सहित हर एक वर्ग के लोग करके दिखाएंगे. असम के लोग जानते हैं कि हिमंता भ्रष्ट हैं. 

राहुल गांधी के बयान का हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया करारा जवाब

राहुल गांधी के बयान पर हिमंता ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी असम में आते हैं और मुझे जेल भेजने की बात करते हैं. लेकिन वे भूल जाते हैं कि वे खुद जमानत पर बाहर हैं. एक्स पर पोस्ट करते हुए हिमंता ने कहा कि लिखकर ले लीजिए हिमंत बिस्वा सरमा को जेल जरूर भेेजेगा- ये वही वाक्य है, जो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलोें की समिति के साथ बंद बैठक में की गई. लेकिन हमारे नेताजी कितनी आसानी से भूल गए कि वे खुद देशभर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं राहुल जी. आज के दिन आप असम की मेहमाननवाजी का आनंद लें.

 

 

rahul gandhi Himanta Biswa Sarma
      
Advertisment