PM Dhan Dhanya Krishi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई. बैठक में मोदी सरकार ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दे दी है. इन योजनाओं से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचेगा. योजना के लिए 24 हजार करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है. इसमें 36 उप योजनाएं शामिल हैं. मोदी सरकार द्वारा योजना को मंजूरी देने पर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने खुशी जताई है.
PM Dhan Dhanya Krishi Yojana: सीएम योगी ने एक्स पर जताई खुशी
सीएम योगी ने एक्स पर इस बारे में पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों के सम्मान और सशक्तिकरण हेतु सतत संकल्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' को मिली स्वीकृति अभिनंदनीय है. वर्ष 2025-26 से आगामी 6 वर्षों की अवधि के लिए देश के 100 जिलों को आच्छादित करने वाली यह योजना केवल बीज और भूमि की बात नहीं, बल्कि भारतीय ग्राम्य जीवन को सशक्त और समृद्ध करने का संकल्प है. यह निर्णय उत्पादकता में प्रगति, फसलों में विविधता के साथ ही दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक ऋण की उपलब्धता को सुगम बनाएगा. हर खेत में हरियाली हो और हर किसान के जीवन में खुशहाली हो, इसी भाव को मूर्त रूप देने हेतु इस ऐतिहासिक पहल के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार.
PM Dhan Dhanya Krishi Yojana: 2025-26 से 100 जिलों में लागू होगी योजना
बता दें, पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय केबिनेट ने बुधवार को छह साल की अवधि के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दे दी है. योजना 2025-2026 से 100 जिलों में लागू होगी. इस योजना के क्रियान्वयन और निगरानी के लिए जिला, राज्य और नेशनल लेवल पर समितियों का गठन होगा. समिति में प्रगतिशील किसानों को भी सदस्य नियुक्त किया जाएगा. हर एक जिले में पदस्थ केंद्रीय नोडल अधिकारी नियमित आधार पर योजना की समीक्षा करेंगे.