/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/13/kl-gupta-63.jpg)
KL Gupta( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
देश की आजादी में गोरखपुर का एक अहम योगदान रहा है. गोरखपुर के चौरीचौरा में थाना जलाने की घटना ने जहां महात्मा गांधी को असहयोग आंदोलन वापस लेने पर मजबूर कर दिया वही काकोरी कांड के नायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर की...
KL Gupta( Photo Credit : News Nation)
देश की आजादी में गोरखपुर का एक अहम योगदान रहा है. गोरखपुर के चौरीचौरा में थाना जलाने की घटना ने जहां महात्मा गांधी को असहयोग आंदोलन वापस लेने पर मजबूर कर दिया वही काकोरी कांड के नायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर की ही जेल में फांसी हुई थी. गोरक्षपीठ के तत्कालीन पीठाधीश्वर महंत दिग्विजयनाथ की स्वतंत्रता संग्राम में सक्रियता की वजह से, जहां अंग्रेजों ने उन पर 5000 का इनाम घोषित कर दिया था. वहीं गोरखपुर में महात्मा गांधी के भाषणों को सुनने के बाद फिराक गोरखपुरी और मुंशी प्रेमचंद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बन गया. अतीत की इन तमाम घटनाओं को देखकर अब तक अपनी यादों में समेटे गोरखपुर के इकलौते व्यक्ति हैं केएल गुप्ता. 106 साल के रेलवे से रिटायर केएल गुप्ता को देखकर आपको अंदाजा नहीं होगा इनकी उम्र इतनी अधिक है. साल 1947 में जब देश आजाद हुआ उसी साल के.एल. गुप्ता ने रेलवे में नौकरी ज्वाइन किया था. इसके पहले वह 10 साल सेना में नौकरी कर चुके थे. साल 1981 में रेलवे से रिटायर हुए और रेलवे के रिकार्ड में तब से लेकर अब तक सबसे अधिक उम्र का पेंशनभोगी होने का रिकॉर्ड बना चुके हैं.
नरमू दफ्तर में ही बिताते हैं जिंदगी
के.एल.गुप्ता को एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) का 65 वीं बार महामंत्री चुना गया है. 106 साल की उम्र वाले केएल गुप्ता आज भी रेलकर्मियों के संघर्ष की जिद को जिंदा रखने के लिए जाने जाते है. नरमू दफ्तर ही उनका घर है और रेलकर्मी परिवार के सदस्य. उनके परिवार के लोग शहर में दूसरी जगह रहते हैं लेकिन यह अपने घर पिछले कई दशकों से नहीं गए हैं. रेलवे के इसी नरमू के दफ्तर में ही यह खाते हैं और सोते हैं. साल के 365 दिन गुप्ताजी का ऑफिस खुला रहता है और यह रेल कर्मियों के हित के लिए हमेशा लड़ते रहते हैं. केएल गुप्ता नरमू में अपने अनुशासन और अपनी जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं. केएल गुप्ता कहते हैं कि जब तक उनके कान में ट्रेन की सीटी की आवाज और रेलकर्मियों के चेहरे पर मुस्कान नहीं दिखती है तब तक उन्हें नींद नहीं आती है.
ऐसी है जीवनशैली
106 साल की उम्र नरमू के महामंत्री केएल गुप्ता की दिनचर्या की बात करें तो वह 3 बजे जगते हैं. खाने में वह दिन में सिर्फ दो वक्त दो रोटी और थोड़ी सी दाल लेते है। केएल गुप्ता ने पूर्व राष्ट्रपति वी.वी.गिरी, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और पूर्व रक्षामंत्री जार्ज फर्नाडीज के साथ भी काम किया है. आजादी के इस अमृत महोत्सव को देखकर केएल गुप्ता का कहना है कि आजादी से पहले जहां लोग खुद अपने घर पर झंडा लगाने के लिए और साथ में लेकर चलने के लिए बेताब रहते थे वहां पर आज सरकार को लोगों को जागरूक करना पड़ रहा है, 75 सालों में यह बड़ा फर्क उन्होंने देखा है.
ये भी पढ़ें: तिरंगा यात्रा में गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल घायल, गाय ने मारी टक्कर
केएल गुप्ता का कहना है कि चाहे चौरीचौरा संग्राम हो या फिर पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर जेल में हुई फांसी. गांधी जी, लोकनायक जयप्रकाश नारायण का भाषण हो या फिर दिवंगत महंत दिग्विजय नाथ का क्रांतिकारियों का समर्थन... हर बातें उन्हें आज भी बखूबी याद हैं. 106 साल की उम्र में केएल गुप्ता साहब भी 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं और अपने कर्मचारियों को वह हर रोज तिरंगा बांधकर लोगों से अपने घरों में इसे लगाने की अपील करते हैं.
HIGHLIGHTS