इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पूर्व क्रिकेटर ने ब्रॉडकास्टिंग में हाथ आजमाया. हाल ही में ये दिग्गज भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट के बीच पीटरसन ने एक ऐसा ट्वीट डाला, जिसके बाद फैंस के बीच हलचल मच गई.
केविन पीटरसन का अजीबोगरीब ट्वीट
45 वर्षीय केविन पीटरसन एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने 25 जुलाई को दोपहर 3.33 बजे अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक ट्वीट साझा किया. जिसमें उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट को लेकर अपनी राय साझा की. उन्होंने लिखा कि अगर इंग्लैंड शुक्रवार को पूरे दिन बल्लेबाजी की, तो वो यह मुकाबला जीत जाएगी. साथ ही सीरीज भी समाप्त हो जाएगी. पीटरसन ने ट्वीट किया,
"इंग्लैंड अगर आज पूरे दिन बल्लेबाजी करती है, तो जीत जाएगी. श्रृंखला समाप्त".
ये भी पढ़ें: Ben Stokes: दुनिया के महानतम ऑलराउंडर की लिस्ट में शामिल हुए बेन स्टोक्स, भारत के खिलाफ बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं की व्यक्त
केविन पीटरसन के इस ट्वीट के कमेंट्स में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं. 'ब्लिस' नाम के एक यूजर ने लिखा, "इंग्लैंड अगर चाय तक भी बैटिंग करती है, तो भारत का हाल बेहाल हो जाएगा". वहीं मधुर कपूर का कहना था, "अभी तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है. इंग्लैंड अभी फेवरेट है". एक अन्य यूजर अजय ने कमेंट किया, "सोफे पर बैठकर कहना आसान है! देखते हैं पिच बदलती है या नहीं और क्या कोई जादुई पल आता है। टेस्ट क्रिकेट तब तक खत्म नहीं होता जब तक वो खत्म न हो जाए!"
यहां देख सकते हैं रिएक्शन
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant News: चोट के बावजूद कम नहीं हुआ ऋषभ पंत का हौसला, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया कीर्तिमान, पहले खिलाड़ी बने