टीम इंडिया के विरुद्ध चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की स्थिति बेहद मजबूत नजर आ रही है. जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स का योगदान काफी अहम है. उन्होंने मैच के दूसरे दिन पंजा खोला. स्टार ऑलराउंडर ने भारत की पहली पारी को जल्दी समेटने में बड़ी भूमिका निभाई.
स्टोक्स ने अकेले ही आधी इंडियन टीम को समेट दिया. पांच विकेट लेने के साथ ही इंग्लिश प्लेयर ने अपना नाम क्रिकेट इतिहास के दिग्गज ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शामिल हो गया.
बेन स्टोक्स की घातक गेंदबाजी
ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के दौरान बेन स्टोक्सस ने काफी सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने पांच विकेट झटककर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी. स्टोक्स के घातक स्पेल की बात करें तो राइट आर्म पेसर ने 24 ओवर में 72 रन देकर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसमें साई सुदर्शन, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर व अंशुल कम्बोज के विकेट शामिल थे.
ये भी पढ़ें: एबी डिविलियर्स ने 41 की उम्र में 41 गेंदों पर ठोका शतक, WCL में किया ये कारनामा, साउथ अफ्रीका को दिलाई जीत
दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
मॉडर्न डे क्रिकेट में बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं. भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेने के साथ वह सर गैरी सोबर्स, इयन बॉथम, जैक कालिस जैसे दिग्गजों की लीग में आ गए हैं. क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट में 10 से अधिक सेंचुरी बनाने व एक पारी में पांच या इससे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले स्टोक्स चौथे खिलाड़ी बने.
गैरी सोबर्स के नाम 26 शतक व 6 पांच विकेट हॉल दर्ज हैं. इयन बॉथम ने 14 शतक बनाने के अलावा 27 पांच विकेट हॉल लिए. वहीं जैक कालिस ने 45 शतक जड़ने के साथ पांच बार 5 या इससे अधिक विकेट लिए. बेन स्टोक्स के खाते में 13 शतक व पांच विकेट हॉल 5 हैं. 34 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए अब तक 115 टेस्ट खेल चुके हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant News: चोट के बावजूद कम नहीं हुआ ऋषभ पंत का हौसला, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया कीर्तिमान, पहले खिलाड़ी बने