/newsnation/media/media_files/2025/07/25/team-india-miss-chance-to-run-out-joe-root-during-ind-vs-eng-manchester-test-2025-07-25-16-31-26.jpg)
team india miss chance to run out joe root during ind vs eng manchester test Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौखा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है और भारतीय गेंदबाज अभी भी विकेट के लिए तरस रहे हैं. मगर, इस बीच जो रूट को आउट करने का मौका बना था, जिसे भारतीय खिलाड़ियों ने गंवा दिया.
जो रूट के विकेट का बना था मौका
मैनचेस्ट टेस्ट में भारतीय टीम विकेट के लिए तरस रही है. इसी बीच फील्डर्स से गड़बड़ हुई और जो रूट आउट होने से बच गए. दरअसल, मोहम्मद सिराज की गुड लेंथ बॉल को जो रूट ने गली की तरफ धकेला और एक रन लेने के लिए भाग गए, लेकिन वहाँ तैनात फील्डर ने डाइव लगाकर गेंद को रोका और बैकवर्ड पॉइंट पर तैनात जडेजा की तरफ गेंद को रोका.
उन्होंने सिंगल के लिए कहा और जडेजा के पास गेंदबाज़ के छोर पर थ्रो करने के लिए पूरा समय था. जब रन आउट का मौका चूका, तब रूट लगभग बीच में ही थे. जडेजा के फील्डर होने के कारण सिंगल लेना जोखिम भरा था. अगर बॉलिंग एंड पर कोई फील्डर होता, तो रूट का पवेलियन लौटना तय था. मगर, रूट की किस्मत अच्छी थी और वो बच गए. या यूं कहें कि भारत ने वापसी करने का हाथ आया मौका गंवा दिया.
RUN OUT Chance MISSED!
— Cricket Addiction (@CricketAdd1ct) July 25, 2025
MIX UP between Joe Root & Ollie Pope!
Jadeja's Throw is way off the target! Root Survives!
Jadeja is Unhappy!
If anyone had been backing up at bowler's end, this was toast!
Pope apologizes to Root!#runout#ravindrajadeja#JoeRoot#ENGvsIND#ENGvINDpic.twitter.com/LM3cHPDFAN
भारत को तीसरे विकेट की तलाश
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में मेहमान टीम को विकेट की तलाश है. इंग्लैंड की ओर से जो रूट और ओली पोप की साझेदारी उनके स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे लेकर जा रही है. (खबर लिखे जाने तक) इंग्लैंड का स्कोर 275/2 है और भारत के पास सिर्फ 83 रनों की लीड बची है. भारतीय गेंदबाजों ने अगर जल्द ही इस साझेदारी को नहीं तोड़ा, तो इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Tilak Varma Century: इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाज का जलवा, इतनी गेंदों में जड़ा शानदार शतक