/newsnation/media/media_files/2025/07/25/tilak-varma-century-in-county-cricket-2025-07-25-15-49-51.jpg)
tilak varma century in county cricket Photograph: (social media)
Tilak Varma Century: एक ओर भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है और चौथा टेस्ट मैच खेल रही है. वहीं, भारत के कुछ खिलाड़ी काउंटी में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं. इस बीच भारत के स्टार क्रिकेटर तिलक वर्मा ने काउंटी क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया है. इस शतक के साथ ही उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं को ये संदेश दिया है कि वह फॉर्म में हैं और वो जल्द ही टेस्ट फॉर्मेट में भी मौके के हकदार हैं.
तिलक वर्मा ने लगाया शतक
स्टार भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में अपनी टीम के लिए शतक लगा दिया है. उन्होंने हैंपशायर की ओर से खेलते हुए धैर्य का परिचय दिया और अपनी इस पारी में 256 गेंदों का सामना किया और 112 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 13 चौके और 2 छक्के निकले. मैकेन ने विकेटकीपर वेरेनी के हाथों कैच आउट कराकर तिलक वर्मा की पारी का विराम लगाया.
मुकाबले की बात करें, तो साउथैम्प्टन में खेले जा रहे मुकाबले में नॉटिंघमशायर ने पहले बल्लेबाजी करके 132.3 ओवर में 578/8 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की. जवाब में हैंपशायर ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 136 ओवर में 6 विकेट खोकर 367 रन बनाए.
Tilak Varma doing what he does best. The highlights of his classy century against Nottinghamshire pic.twitter.com/bjFDBo5zUB
— Rothesay County Championship (@CountyChamp) July 25, 2025
काउंटी में दूसरा शतक
तिलक वर्मा हैम्पशायर की ओर से काउंटी खेल रहे हैं, जहां वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले एसेक्स के खिलाफ भी उन्होंने शतक लगाया था. फिर वार्किस्टरशायर के खिलाफ पहली पारी में 56 और दूसरी पारी मेें 47 रन बनाए थे. आंकड़ों की बात करें, तो तिलक ने अब तक 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 52.11 के औसत से 1407 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: Siraj vs Duckett: चौथे टेस्ट के दौरान मैदान पर भिड़े सिराज और बेन डकेट, दोनों में जमकर हुई कहासुनी, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़ें: 'वो एक सच्चा टीम मैन है', पूर्व दिग्गज ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान