ऋषभ पंत इस समय सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. कारण- इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में उनका फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए आना. जिसके चलते हर कोई उन्हें दाद दे रहा है. पंत ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच में शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 37 से 54 रनों के स्कोर का फासला टूटे हुए पांव के साथ किया. जिसके लिए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने उन्हें सच्चा टीम मैन कहा.
ऋषभ पंत को लेकर बोले रवि शास्त्री
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए. क्रिस वोक्स की एक यॉर्कर लेंथ की गेंद पर रिवर्स शॉट खेलने के बाद उनके दाहिने पांव में चोट लगी. दर्द इतना अधिक था कि उन्हें एम्बुलेंस के सहारे मैदान से बाहर ले जाया गया. डॉक्टर ने स्कैन में पाया कि उनके चोटिल पांव में फ्रैक्चर है. जिसके बाद पंत को 6 हफ्तों तक आराम की नसीहत दी गई.
इसके बावजूद ऋषभ बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने इंजरी में भी 28 गेंदों का सामना किया और 17 रन बनाए. इससे पहले तीसरे टेस्ट के दौरान उनकी बायीं तर्जनी अंगुली में चोट आई थी. तब भारतीय कमेंटेटर रवि शास्त्री ने उनसे पूछा था कि "अंगुली टूटी तो नहीं"? जवाब में भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि टूटी भी होती तो भी वह खेलते. पूर्व दिग्गज ने हाल ही में इसका खुलासा किया.
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant News: चोट के बावजूद कम नहीं हुआ ऋषभ पंत का हौसला, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया कीर्तिमान, पहले खिलाड़ी बने
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया ये बयान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 25 जुलाई को सुबह 9 बजे अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक खास वीडियो साझा किया. जो ऋषभ पंत से जुड़ा हुआ था. इसमें पंत मैनचेस्टर टेस्ट में आउट होने के बाद ड्रेसिंग में लौट रहे हैं. जहां साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने उनकी पीठ थपथपाई. इस वीडियो में भारतीय कमेंटेटर ने ऋषभ को लेकर कहा,
"इस टेस्ट से पहले, मैंने ऋषभ पंत से पूछा, 'तुम्हारी उंगली कैसी है? टूटी तो नहीं है ना?' उन्होंने जवाब दिया, 'अगर टूटी भी होती, तो भी मैं खेलता'. ऋषभ एक सच्चा टीम मैन है. वो टेस्ट क्रिकेट का प्रशंसक है. और देश के लिए खेलना चाहता है".
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: Siraj vs Duckett: चौथे टेस्ट के दौरान मैदान पर भिड़े सिराज और बेन डकेट, दोनों में जमकर हुई कहासुनी, वायरल हुआ वीडियो