/newsnation/media/media_files/2025/07/25/mohammed-siraj-2025-07-25-10-13-39.jpg)
Siraj vs Duckett: चौथे टेस्ट के दौरान मैदान पर भिड़े सिराज और बेन डकेट, दोनों में जमकर हुई कहासुनी, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Siraj vs Duckett: मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद सिराज की इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट के साथ कहासुनी हो गई. इसका वीडियो सामने आया है.
Siraj vs Duckett: चौथे टेस्ट के दौरान मैदान पर भिड़े सिराज और बेन डकेट, दोनों में जमकर हुई कहासुनी, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)
Siraj vs Duckett: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा चौथा टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर जाता हुआ नजर आ रहा है. मैनचेस्टर में चल रहे मुकाबले में दो दिनों का खेल हो चुका है. पहली पारी में टीम इंडिया ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में पहली पारी में इंग्लिश ओपनर्स ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया.
बेन डकेट ने 94 रनों की शानदारी पारी खेली. इस दौरान उनकी मोहम्मद सिराज के साथ भिड़ंत हो गई. जहां दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. मामला इतना आगे बढ़ा कि ऑन फील्ड अंपायर को बीच में आना पड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये वाकया मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन हुआ. इंग्लैंड की बल्लेबाजी चल रही थी. क्रीज पर बेन डकेट शानदार अर्धशतक बनाकर मौजूद थे. भारतीय गेंदबाजों को उन्हें आउट करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. मोहम्मद सिराज पारी का 33वां ओवर डालने आए. डकेट ने उनका स्वागत जोरदार चौके के साथ किया. उन्होंने ओवर की पहली ही बॉल पर स्लिप कॉर्डन की तरफ चौका लगाया.
अगली गेंद पर कोई रन नहीं आया. बेन ने सिराज की गेंद को सुरक्षात्मक अंदाज में खेल दिया. ओवर की तीसरी बॉल एक बार फिर इंग्लिश बैटर ने चौके के लिए भेजा. राइट हैंड पेसर की चौथी गेंद इंग्लैंड के बल्लेबाज को छकाती हुई गई. जिसके बाद मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को कुछ कहा. 31 वर्षीय खिलाड़ी दो चौके लगने से खुश नहीं थे. पांचवी गेंद पर सिंगल लेकर बेन डकेट दूसरे छोर पर गए.
जहां सिराज उन्हें दोबारा काफी कुछ कहते हुए दिखाई दिए. बदले में इंग्लिश प्लेयर ने भी उन्हें पलटकर जवाब दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने अंपायर से इसकी शिकायत भी की. जिन्होंने दोनों खिलाड़ियों से बातचीत करके मामला शांत कराया.
ये भी पढ़ें: एबी डिविलियर्स ने 41 की उम्र में 41 गेंदों पर ठोका शतक, WCL में किया ये कारनामा, साउथ अफ्रीका को दिलाई जीत
बेन डकेट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा. लेफ्ट हैंड बैटर ने लाजवाब बैटिंग करते हुए 94 रन ठोके. उनकी ये पारी 100 गेंदों पर आई. जिसमें 13 चौके शामिल थे. इस सीरीज में उनका ये दूसरा अर्धशतक है. इसके अलावा वह पहले टेस्ट में एक शतक भी लगा चुके हैं.
Tempers flared between Ben Duckett and M. Siraj. 🔥#ENGvIND 👉 4th TEST, DAY 2 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/Y3btplYguV pic.twitter.com/MmTP86rXNU
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 24, 2025
ये भी पढ़ें: Pakistan: तीसरा टी20 जीतने के बावजूद, पाकिस्तान ने बांग्लादेश के हाथों सीरीज गंवाई, 1-2 से मिली करारी शिकस्त