Pakistan: तीन मैचों की टी20 सीरीज के तहत पाकिस्तान और बांग्लादेश बीते 24 जुलाई को अंतिम मुकाबले में आमने-सामने थी. मीरपुर में खेले गए इस मैच को पाकिस्तान टीम ने जीत लिया. उन्होंने मेजबान बांग्लादेश को 74 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया.
उनके लिए साहिबजादा फरहान ने एक बेहतरीन पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हालांकि इस जीत से पाकिस्तानी टीम केवल सम्मान ही बचा सकी. बांग्लादेश ने तीन मैचों की श्रृंखला को पहले ही अपने नाम कर ली थी.
तीसरे टी20 में पाकिस्तान को मिली जीत
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस बांग्लादेश के पक्ष में गया. कप्तान लिट्टन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने 41 गेंदों का सामना करके 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 63 रन ठोके.
बांग्लादेश की गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज तस्किन अहमद ने 4 ओवर में 38 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए. 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई बांग्लादेशी टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. मेजबान टीम 16.4 ओवर में महज 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. उनके 7 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. पाकिस्तान के लिए सलमान मिर्जा ने 4 ओवर में 20 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा बनाम बेन स्टोक्स, कौन बेहतर ऑलराउंडर? आंकड़ों से समझिए
बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में पाकिस्तान सम्मान बचाने के इरादे से उतरी थी. सीरीज पर पहले ही बांग्लादेश ने कब्जा कर लिया था. पहले टी20 बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से हराया था. दूसरे टी20 में इस टीम ने अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए 8 रनों से मेहमान टीम को धूल चटा दी.
लिट्टन दास की अगुवाई वाली टीम ने इस श्रृंखला को 2-1 पर समाप्त किया. तीन मैचों की इतनी ही पारियों में 71 रन बनाने वाले जाकेर अली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शतक से चूके क्राउली-डकेट, मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड टीम भारत पर हावी, 358 के जवाब में बना दिए 225/2