/newsnation/media/media_files/2025/07/24/ind-vs-eng-2nd-test-day-2-highlight-2025-07-24-23-06-48.jpg)
IND vs ENG 2nd Test Day 2 Highlight Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 225 रन बना लिया है. जो रूट 11 रन और ओली पोल 16 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा और अंशुल कंबोज ने 1-1 विकेट चटकाए. टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए हैं.
जैक क्राउली और बेन डकेट ने इंग्लैंड को दिलाई शानदार शुरुआत
भारत के पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत दमदार रही. पहले विकेट के लिए दोनों ओपनर जैक क्राउली और बेन डकेट के बीच 166 रनों की साझेदारी हुए. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया. उन्होंने जैक क्राउली को पवेलियन का रास्ता दिखाया. क्राउली ने 84 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके लगाए.
अंशुल कंबोज ने लिया अपना पहले टेस्ट विकेट
इसके बाद बेनडकेट को अंशुलकंबोज ने पवेलियन भेजा. अंशुलकंबोज का यह टेस्ट का पहला विकेट था. डकेट ने 94 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके लगाए. वहीं अब ओली पोल 20 रन और जो रूट 11 रन बनाकर नाबाद हैं.
ऐसी रही भारत की पहली पारी
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडियाकीपहली पारी मैच के दूसरे दिन 358 रनों पर सिमट गई है. भारत के लिए साई सुदर्शन ने 61, यशस्वी जायसवाल ने 58 रन और ऋषभ पंत ने 54 रन बनाए. जबकि केएल राहुल 46 रन और शार्दुल ठाकुर ने 41 रनों का योगदान दिया. वाशिंगटन सुंदर 27 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेनस्टोक्स ने 5 विकेटहॉल लिए. जबकि जोफ्राऑर्चर ने 3 विकेट चटकाए. वहीं क्रिसवोक्स और लियाम को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'उसे सिर्फ खुद को ही दोषी मानना चाहिए', इंग्लैंड के दिग्गज ने ऋषभ पंत की शॉट को कहा बेवकूफी भरा
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हैरी ब्रूक ने पकड़ा गजब का कैच, इस तरह जोफ्रा ऑर्चर ने रवींद्र जडेजा को भेजा पवेलियन, देखें वीडियो