New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/24/jofra-archer-2025-07-24-22-12-24.jpg)
Jofra Archer Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 विकेट चटकाए. उन्होंने एक बेहतरीन गेंद पर ऋषभ पंत को क्लीन बोल्ड किया.
Jofra Archer Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने 3 विकेट चटकाए. उन्होंने ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाया. वहीं ऑर्चर ने पंत के विकेट की गिल्लियां बिखेर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) ने टीम इंडिया की पारी का 113वां डालने आए और ऋषभ पंत सामने थे. पंत इंजरी के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे थे. ऑर्चर की इस गेंद को पंत ने डिफेंस करना चाहा, लेकिन गेंद किनारे से निकलकर स्टंप पर जाकर लगी. गेंद की स्पीड इतनी तेज थी की स्टंप उखड़कर हवा में उड़ते हुए दूर जाकर गिरा.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आउट होने के बाद काफी निराश दिखे, क्योंकि दर्द में होने के बावजूद वो टीम के लिए बल्लेबाजी करने आए थे. पंत ने 75 गेंद पर 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. जोफ्रा ऑर्चर इसके बाद जोरदार सेलिब्रेशन करते हुए आते हैं और स्टंप दूर गिरे स्टंप को लात मारते हैं. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
No better ASMR in cricket 🔊
— England Cricket (@englandcricket) July 24, 2025
Jofra Archer has Rishabh Pant's poles flying ✈️
🇮🇳 3️⃣4️⃣9️⃣-9️⃣ pic.twitter.com/ja65MyYP6k
मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की पहली पारी 358 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 2 विकेट पर 209 रन बना लिया है. जैक क्राउली 84 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा. इसके बाद बेन डकेट को अंशुल कंबोज ने पवेलियन भेजा. अंशुल कंबोज का यह टेस्ट का पहला विकेट था. डकेट ने 94 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके लगाए. वहीं अब ओली पोल और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'उसे सिर्फ खुद को ही दोषी मानना चाहिए', इंग्लैंड के दिग्गज ने ऋषभ पंत की शॉट को कहा बेवकूफी भरा
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय