IND vs ENG: 'उसे सिर्फ खुद को ही दोषी मानना चाहिए', इंग्लैंड के दिग्गज ने ऋषभ पंत की शॉट को कहा बेवकूफी भरा

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत चोटिल हो गए. उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया. इसके बाद पूर्व इंग्लैंड दिग्गज ज्योफरी बॉयकॉट ने पंत को ही इसका जिम्मेदार ठहराया है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत चोटिल हो गए. उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया. इसके बाद पूर्व इंग्लैंड दिग्गज ज्योफरी बॉयकॉट ने पंत को ही इसका जिम्मेदार ठहराया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant Photograph: (Social Media)

Advertisment

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए. पंत के पैर की अंगुठे में चोट लगी, जिसके बाद पंत ठीक से चल नहीं पा रहे थे. उन्हें एंबुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया. इसके बाद स्कैन में पता चला कि पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर है. अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ज्योफ्री बॉयकॉट ने द टेलीग्राफ के पोडकास्ट में पंत के शॉट को बेवकूफी भरा बताया. बॉयकॉट ने पंत की आलोचना कहते हुए कहा कि चोटिल होने के जिम्मेदार खुद पंत ही हैं.

बॉयकॉट ने पंत को ही ठहराया चोट का जिम्मेदार

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान पंत ने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले को छूकर सीधा उनके पैर पर लगी, जिसके बाद पंत काफी दर्द में दिखे और मैदान पर ही लेट गए. इसके बाद ज्योफ्री बॉयकॉट ने पंत के इस शॉट की आलोचना करते हुए बेवकूफी भरा बताता.

बॉयकॉट ने कहा, “जब एक प्लेयर चोटिल होता तो उसके कारण उसकी खेल में भाग लेने की क्षमता भी प्रभावित होती है, तो यह दुखद होता है. खासकर उनके जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी. लेकिन इसके लिए उसे सिर्फ खुद को ही दोषी ठहराना चाहिए.”.

'पंत को अजीब या खतरनाक शॉट खेलने की जरुरत नहीं थी'

बॉयकॉट ने आगे कहा, “वे अच्छे से नियंत्रण और सीधे तरीके से बैटिंग कर रहे थे. ऐसी स्थिति में कुछ अजीब या खतरनाक शॉट खेलने की जरुरत नहीं थी. पंत अक्सर अनोखे शॉट खेलते हैं. जब उनके शॉट सही लगते हैं, तो लोग हैरान रह जाते हैं और खूब तालियां बजती हैं. यही उनकी बैटिंग की खासियत है. लेकिन कभी-कभी जब वे शॉट सफल नहीं होते, तो वो बेवकूफी भरे लगते हैं. एक तरफ लोग कहते हैं कि यही उसका स्वभाविक खेल है, लेकिन दूसरी तरफ यह भी कहा जा सकता है कि अगर वे दोनों पारियों में बल्लेबाजी नहीं कर पाए, तो टीम इंडिया यह मैच हार सकती है. इससे टीम की पारी में रन कम हो सकते हैं. क्योंकि पंत इतने अच्छे खिलाड़ी हैं.”

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: ईशान किशन ने नहीं, चोटिल ऋषभ पंत की जगह CSK की इस खिलाड़ी को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: हैरी ब्रूक ने पकड़ा गजब का कैच, इस तरह जोफ्रा ऑर्चर ने रवींद्र जडेजा को भेजा पवेलियन, देखें वीडियो

Rishabh Pant cricket news in hindi ind-vs-eng IND vs ENG 4th test ऋषभ पंत Geoffery Boycott
      
Advertisment