/newsnation/media/media_files/2025/07/24/narayan-jagadeesan-2025-07-24-18-29-44.jpg)
Narayan Jagadeesan Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारतीय टीम केस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए थे. पंत पैर के अंगुठे में चोट की वजह से इंग्लैंड सीरीज से बाहर हो गए हैं. हालांकि उन्होंने दोबारा बैटिंग की और 54 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन पंत विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. उनकी जगह चौथे टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे. पहले रिपोर्ट्स सामने आई कि पंत की जगह पांचवे टेस्ट मैच में ईशान किशन को जगह मिल सकती है, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय स्क्वाड में पंत के रिप्लेसमेंट की जगह एन जगदीशन को चांस मिल सकता है.
एन जगदीशन का घरेलू क्रिकेट में रहा शानदार रिकॉर्ड
ईशान किशन चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ईशान ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था. ऐसे में अब ऐसे में एनजगदीशन का टीम में शामिल होना तय माना जा रहा है. एन जगदीशन का अभी टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं हुआ है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 52 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 3373 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा 64 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने कुल 2728 रन दर्ज हैं, जिसमें 9 शतक शामिल है. एन जगदीशन
जगदीशनIPL में खेल चुके हैं 13 मुकाबले
एन जगदीशन आईपीएल की सबसे सफल टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हैं. इससे पहले वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल के 13 मैचों में कुल 162 रन बनाए हैं. उनके पास लंबी पारी खेलने की झमता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक एन जगदीशन की काबिलियत को देखकर टीम इंडिया के सेलेक्टर्स उन्हें एक संभावित विकल्प के तौर पर देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हैरी ब्रूक ने पकड़ा गजब का कैच, इस तरह जोफ्रा ऑर्चर ने रवींद्र जडेजा को भेजा पवेलियन, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या कभी टूट पाएगा मैनचेस्टर का ये रिकॉर्ड? भारत-इंग्लैंड मैच में सिर्फ जो रूट के पास है ये झमता