IND vs ENG: क्या कभी टूट पाएगा मैनचेस्टर का ये रिकॉर्ड? भारत-इंग्लैंड मैच में सिर्फ जो रूट के पास है ये झमता

IND vs ENG: मैनचेस्टर के मैदान पर अब तक क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ एक बल्लेबाज तिहरा शतक लगा पाया है. क्या ये रिकॉर्ड IND vs ENG चौथे टेस्ट में टूट पाएगा.

IND vs ENG: मैनचेस्टर के मैदान पर अब तक क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ एक बल्लेबाज तिहरा शतक लगा पाया है. क्या ये रिकॉर्ड IND vs ENG चौथे टेस्ट में टूट पाएगा.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Joe Root

Joe Root Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए हैं. वहीं चोटिल होने की वजह से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रिटायर हर्ट हुए हैं. टीम इंडिया के लिए इस मैच में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने अर्धशतक लगाया. अब टीम इंडिया को जडेजा से उम्मीद है कि वो बड़ी पारी खेंली. वहीं मैनचेस्टर के मैदान पर तिहरा शतक का रिकॉर्ड इस मैच में भी टूटना मुश्किल लग रहा है.

Advertisment

मैनचेस्टर में तिहरा शतक लगाने वाले एकलौते बल्लेबाज हैं बॉब सिम्पशन

मैनचेस्टर के मैदान पर अब तक सिर्फ एक खिलाड़ी ने तिहरा शतक लगाने का कारनामा किया है. ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिम्पशन (Bob Simpson) हैं. बॉब सिम्पशन ने साल 1964 में एशेज सीरीज में ये कारनामा किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हुए तिहरा शतक लगाने का कारनामा किया था. बॉब सिम्पशन ने 740 गेंदों का सामना किया था और 311 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 23 चौके लगाए थे. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का ये मैच ड्रॉ रहा था. उसके बाद से किसी बल्लेबाज ने मैनचेस्टर के मैदान पर ट्रिपल सेंचुरी नहीं जड़ पाया है.

जो रूट लगा पाएंगे तिहरा शतक?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में एक जो रूट (Joe Root) हैं, जो मैनचेस्टर में तिहरा शतक जड़ सकते हैं. रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जो रूट मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उनके पास ही मैनचेस्टर में तिहरा शतक लगाने की झमता है. उन्होंने इस सीरीज के पिछले मैच में भी शतक लगाया था. ऐसे में जो रूट से उनकी टीम इस मैच में भी एक बड़ी पारी की उम्मीद करेगी.

यह भी पढ़ें:  Rishabh Pant: गंभीर रूप से चोटिल हुए ऋषभ पंत, IND vs ENG मैच में एंबुलेंस से ले जाया गया मैदान से बाहर

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: 51 साल बाद मैनचेस्टर में किसी भारतीय ने बनाए ये कीर्तिमान, यशस्वी जायसवाल ने खत्म किया दशकों का सूखा

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का बल्ला सह नहीं पाया क्रिस वोक्स की गेंद, टूटा के हुआ अलग, देंखे Video

ind-vs-eng joe-root IND vs ENG 4th test जो रूट Manchester Triple Century at Manchester
      
Advertisment